UP में ‘पहले पैसों दो फिर फिर बिजली लो’ पर काम शुरू, नहीं चुकाया बिल, तो लगेगा स्मार्ट मीटर

उत्तर प्रदेश में शासन की कड़ी सख्ती के बावजूद भी बिजली चोरी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। इसी के चलते अब मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने अब ये नई तरकीब निकाली है। अगर बिजली का बिल नहीं भरते हैं तो आप पर भी ये नियम लागू होगा। जिसके अन्तर्गत आपके घर आकर विभाग वाले प्रीपेड मीटर लगा देंगे। उसके बाद आपको पहले रिचार्ज करना होगा तभी आप लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।


दिए गए ये निर्देश

जानकारी के मुताबिक, लोगों द्वारा बिजली का बिल ना भरने के चलते बिजली विभाग को काफी समय से नुकसान झेलना पड़ था है। जिसके चलते अब मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने ये नया तरीका निकाला है। जिसके अन्तर्गत बिल ना भरने वाले इलाकों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है।


इस अभियान के अन्तर्गत लखनऊ के सेस दो खंड के बड़ा गांव काकोरी, इब्राहिमपुर और नारायणपुर और सेस चार खंड के काकोरी टाउन फीडर के गांवों में डिफॉल्टरों के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ये वो इलाके हैं, जहां बिजली बिल नहीं भरे गए हैं। हालांकि इस अभियान में लगने वाले मीटरों की कीमत ज्यादा है। पर उसके लगने के बाद से बिजली का बिल सबको देना होगा। क्योंकि इसके बिना कोई लाइट का इंतजाम नहीं कर पाएगा।


कैसे करेगा काम

बता दें कि प्रीपेड मीटर से बिजली इस्तेमाल करने पर छूट
स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बिजली इस्तेमाल करने पर उपभोक्ताओं को दो प्रतिशत की छूट भी मिलेगी, लेकिन वक्त पर रिचार्ज करना भूल गए तो बिजली गुल हो जाएगी। ये मोबाइल रिचार्ज की तरह ही काम करेगा। यानी कि पैसा आप पहले देंगे और उतनी ही बिजली कंज्यूम कर पाएगी जितना मीटर में पैसा होगा।


Also Read: जिसे कोई नहीं कर पाया एक ‘योगी’ ने कर दिखाया, 4 साल में रोजगार के मामले में देश का नंबर 1 राज्य बना UP


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )