कोरोना के लाखों केस की हो रही थी भविष्यवाणी, योगी के 3T मॉडल ने 1 हजार ला दी मरीजों की संख्या

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का ‘ट्रिपल टी’ फार्मूला प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने में कारगर साबित हो रहा है. यूपी में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना के 1,092 मामले ही सामने आए हैं. योगी सरकार की स्‍वस्‍थ्‍य नीतियों के चलते प्रदेश में रिकवरी रेट 97.6 प्रतिशत हो गया है. बता दें कि कोरोना को लेकर विशेषज्ञ ने यूपी में लाखों केसेज आने की बात कह रहे थे, वहीं सीएम योगी के ‘ट्रिपल टी’ मॉडल ने आज मरीजों की संख्या एक हजार लाकर रख दी है.


यूपी में लगातार 36वें दिन कोरोना के मामलों में कमी आई है. पिछले 24 घंटे में सिर्फ 1,092 नए केस सामने आए है. अब प्रदेश में 20,000 से कम सक्रिय केस रह गए है. सक्रिय केसों की कुल संख्या 19,431 रह गई है. जबकि 24 घंटे में कुल 3.09 लाख टेस्ट हुए हैं. 5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला यूपी अकेला राज्य है. उधर रिकवरी रेट 97.6 प्रतिशत है. अब पॉजिटिविटी रेट 0.3 प्रतिशत रह गई हैं.


बता दें कि प्रदेश में 30 अप्रैल को सर्वाधिक 38 हजार मामले आए थे. विशेषज्ञों ने हर रोज एक लाख से ज्यादा मामले आने की आशंका जताई थी लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सतत निगरानी और टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट के फार्मूले के साथ माइक्रो मैनेजमेंट कर संक्रमण पर काबू पाने में कामयाबी मिली है.


Also Read: जब पिता की मौत की खबर सुनते ही डबडबा गईं आंखे, फिर भी योगी ने जारी रखी मीटिंग


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )