रेलमंत्री पीयूष गोयल ने किया रेलवे में बंपर भर्ती का ऐलान, 4 लाख पदों पर होगी भर्ती

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने देश के युवाओं को बड़ी खुसखबरी देते हुए भारतीय रेलवे में बंपर भर्ती का ऐलान किया है. गौरतलब है कि, पिछले दिनों आरटीआई ने रेलवे में 3 लाख पदों के खाली होने की सूचना दी थी. रेलमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हम 4 लाख लोगों को रोजगार देने जा है. गौरतलब है की विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर रोजगार लेके निशाना बनती रही है. पिछले दिनों एक आरटीआई के जवाब में रेलवे ने बताया था कि 2008 से 2018 तक जितने लोग रिटायर हुए उनसे कम ही लोगों को रोजगार दिया गया. इसी वजह से आज रेलवे में करीब 3 लाख पद खाली हैं.


Also Read: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, पेंशन दोगुनी कर सकती है मोदी सरकार


रेलमंत्री पीयूष ने कहा, ‘पिछले वर्ष हमने करीब 1.50 लाख लोगों को नई नौकरी देने का काम शुरू किया था. इसके बावजूद रेलवे में आज लगभग 1.32 लाख लोगों की जरूरत है. इसके अलावा अगले दो साल में लगभग एक लाख कर्मचारियों के रिटायर होने का अनुमानित आंकड़ा है.’ पीयूष ने आगे कहा, ‘1.50 लाख लोगों की भर्ती की प्रक्रिया बहुत आगे बढ़ चुकी है. करीब दो से ढाई महीने में प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके अलावा करीब 2.25-2.50 लाख लोगों को रोजगार देने का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा.’ उन्होंने कहा कि रिटायर होने वाले स्टाफ के बदले अडवांस में भर्ती की जाएगी.


Also Read: 69 हजार शिक्षक भर्ती: नए भर्ती शिक्षकों को शहर में तैनाती नहीं, ये है अहम वजह


यह है आकड़ें


आकड़ों के अनुसार साल 2016-17 में रेलवे में कुल 13,08,323 कर्मचारी थे वहीं 8 साल पहले 2008-09 में 13,86,011 कर्मचारी थे. इस लिहाज से 8 साल में 77,688 कर्मचारी कम हो गए. रेलवे के मुताबिक जनवरी 2018 में ग्रुप सी और डी के 2,66,790 जगहें खाली थीं. इनमें ग्रुप A और B की रिक्तियां शामिल नहीं हैं.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )