हर हाथ को काम’ वायदे पर खरी उतरी योगी सरकार, 1 करोड़ रोजगार के लक्ष्य के करीब

कोरोना से जंग में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार कई मोर्चों पर काम कर रही है. इनमें प्रवासी श्रमिकों/कामगारों को रोजगार (employment) मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है. कामगारों और श्रमिकों को एक करोड़ सेवायोजन देने के लक्ष्य की तरफ योगी सरकार तेजी से बढ़ रही है. रविवार को सीएम योगी ने बड़े और छोटे MSME समूहों, मनरेगा, हाइवे, एक्सप्रेस-वे, PWD, यूपीडा, सिंचाई विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई पर चर्चा की. वहीं, राज्य में श्रमिक कल्याण आयोग के गठन का काम अंतिम चरण में है. जिसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी.


मुख्यमंत्री ने रविवार को उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि राज्य सरकार सभी कामगारों को रोजगार देने के लिए संकल्पित है. इसी उद्देश्य से कामगारों/श्रमिकों की स्किल मैपिंग कराई गई है. राज्य में वर्तमान में मनरेगा से हर रोज 51 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है. वहीं अगले सप्ताह से मनरेगा में 10 लाख अतिरिक्त रोजगार पैदा होंगे. इसी तरह विभिन्न उद्योगों व एमएसएमई में करीब 40 लाख लोगों को सेवायोजन व रोजगार मिला है. 


वहीं, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अधिकारियों की बैठक में सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन्हें ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ा जाए. महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के लिए तैयार किया जाए.


Also Read: UP के सभी स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों के डॉक्यूमेंट्स की होंगी जांच, CM योगी ने डेडिकेटेड टीम बनाकर प्रक्रिया शुरू करने का दिया आदेश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )