अगर आप उत्तर प्रदेश के हैं, और आइएसएस, आईपीएस बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. सूबे की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार अब सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए घर बैठे निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था करने जा रही है. यह कोचिंग उनकी सिविल सर्विसेज में जाने की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए मददगार साबित होगी.
दरअसल, यूपी सरकार एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार कर रही है जिससे यूपीएसएसी की तैयारी कर रहे को घर बैठे मुफ्त में ऑनलाइन क्लासेज मुहैया कराईं जाएंगी. विशेषज्ञों की निगरानी में इस सॉफ्टवेयर को तैयार कराया जा रहा है. सॉफ्टवेयर कैसा होगा, इसके बारे अधिक जानकारी नहीं आई हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही इस मामले में अधिक जानकारी देगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के नौजवानों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग के लिए सॉफ्टवेयर बनवाया जा रहा है. बहुत शीघ्र इसकी शुरुआत आईएएस-आईपीएस कोचिंग के क्षेत्र में होने जा रही है. अब नौजवानों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपने शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, तो वहीं कई आईएएस-आईपीएस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सक्षम छात्र कोचिंग के लिए दूसरे शहर चले जाते हैं लेकिन गरीबी के चलते फीस नहीं भर पाते हैं. ऐसे में यह सॉफ्टवेयर घर बैठे कोचिंग लेने की दिशा में अहम कदम होगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )