सहारनपुर: जब कोरोना पेशेंट का हालचाल जानने कंटेनमेंट जोन में जा पहुंचे CM योगी, पूछा- कोविड किट मिली, इधर सैनेटाइजेशन हुआ ?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नयाथ (Yogi Adityanath) जबसे कोरोना निगेटिव हुए लगातार जमीन पर उतरकर कोविड व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. सीएम योगी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में योगी सोमवार को सहारनपुर (Saharanpur) के विकास खण्ड सरसावा के ग्राम सुराना पहुंचे जहां उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया, साथ ही एक कोविड मरीज के परिवार का हाल भी जाना.


इसके बाद मुख्यमंत्री योगी सीधे ग्राम पंचायत बलवन्तपुर/सलेमपुर के ग्राम पंचायत घर में पहुंच कर निगरानी समिति के सदस्यों और स्वास्थ्यकर्मियों से सीधे संवाद किया. सीएम योगी सहारनपुर दौरे के दौरान विकास खण्ड सरसावा के ग्राम सौराना में होम आईसोलेशन में रह रहे सुमित कुमार और शुभम के दरवाजे पर पहुंच गए. कोविड-19 के अंतर्गत कंटनमेंट क्षेत्र की बैरीकेट्स देखकर मुख्यमंत्री योगी ने रूक कर शोभित और शुभम से उनका हाल जाना.


पढ़िए सीएम योगी और कोरोना पेशेंट की बातचीत


सीएम – आपका स्वास्थ्य कैसा है ?
शसुमित – मैं कोरोना पीड़ित हॅू और होम आईसोलेशन में हॅू.

सीएम – आपको कोरोना की मेडिकल किट मिली?

सुमित – जी हाॅ, मिल गई

सीएम योगी – कोरोना के चलते दोनों अलग-अलग रूम में रहते है ना?

सुमित – जी हाॅ
सीएम – इस क्षेत्र में सैनिटाईजेशन की कार्यवाही कभी हुई है?

सुमित – होती रहती है
सीएम – होती रहती है, और कोई समस्या, ये ही हम हालचाल लेने को आये थे ?
सावधानी रखिये, और अपने परिवार के सभी लोगों को भी कोरोना के प्रति सर्तक करिये. किसी को भी न होने पाये, इंफेक्शन को रोकिये.

सीएम – वैक्सीन लिया कि नहीं लिया?

सुमित – नहीं लिया

सीएम – अब रजिस्ट्रेशन कराकर एक महिने बाद तब वैक्सीन लेना है.


सीएम ने इसके बाद ग्राम सौराना के होम आईसोलेशन में रह रहे, शुभम पुत्र ब्रजपाल के घर पर पहुंचकर हाल-चाल जाना. मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान संपूर्ण लाकडाउन न लगाने की वजह बताई. उन्‍होंने कहा कि अर्थ व्यवस्था को देखते हुए हमने कोरोना कर्फ्यू लगाया है, यह सम्पूर्ण लाकडाउन नहीं है. आवश्यक सेवाएं चालू हैं. मजदूरों को समस्‍या न आए इसके लिए उद्योग धंधे व कारोबार चालू हैं. कहा कि हमारा मकसद परेशानी भी न हो, भीड़ भी न हो साथ ही भुखमरी की भी समस्‍या न आए. वहीं इसके लिए कम्युनिटी किचिन की व्‍यवस्‍था की गई है. सरकारी अस्पतालों में उपचार के साथ भोजन मिल रहा है. निशुल्क खाद्यान वितरण शुरू किया गया है.


Also Read: ‘योगी मंत्र’ से UP में हारने लगा कोरोना, नए कोविड मामलों के मुकाबले ढाई गुना मरीज हुए ठीक


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )