UP के 10 लाख लोगों को अगले 6 महीने में रोजगार देगी योगी सरकार, कार्ययोजना तैयार

उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार ने आगामी 6 महीनों के भीतर सूबे में 10 लाख लोगों को रोजगार (employment to 10 lakh people) देने की कार्ययोजना तैयार कर ली है। सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि श्रमिकों और कामगारो को रोजगार दिलाने की कोशिशें थमनी नहीं चाहिए, इसपर लगातार कार्य होते रहना चाहिए।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में 15 जून 2020 तक ट्रूनैट मशीनों को कार्यशील किया जाए, जिससे कि कम से कम समय में कोरोना टेस्टिंग का रिजल्ट प्राप्त किया जा सके।उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों की व्यवस्था को चुस्त बनाए रखने के लिए चिकित्सा शिक्षामंत्री और स्वास्थ्य मंत्री कार्यों की जानकारी नियमित तौर पर प्राप्त करें।


Also Read: भ्रष्टाचार पर योगी का जीरो टॉलेरेंस, मनरेगा में घोटाले पर मऊ CDO समेत कई अफसर नपे


इस दौरान सीएम योगी ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार किया जाए। अस्पतालों में अपनी शिफ्ट के दौरान डॉक्टर कम से कम दो बार राउंड लें। उन्होंने अस्पतालों को साफ-सुथरा बनाए जाने और रोगियों को अच्छा भोजन व दवा उपलब्ध कराने के दिशा-निर्देश दिए।


Also Read: UP में अब गोवध तो मिलेगी 10 साल की सजा, पोस्टर पर आएंगे नजर, दोबारा दोषी पाए गए तो दोगुनी सजा


जानकारी के अनुसार, दूसरे राज्यों से यूपी लौटे 75 हजार श्रमिकों ने बिल्डर साइट पर काम करने के लिए सहमति दे दी है। पांच हजार श्रमिकों ने काम शुरू कर दिया है, जबकि अन्य भी इसी माह में काम शुरू कर देंगे। इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। नेरेडको का दावा है कि उन्होंने 2.85 लाख श्रमिकों से संपर्क किया था। जिनकी सूची प्रदेश सरकार ने उन्हें उपलब्ध कराई थी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )