एक लाख बेटियों के ब्याह की जिम्मेदारी उठाएगी योगी सरकार, प्रत्येक बेटी की शादी में करेगी इतना खर्च

हर साल सामूहिक विवाह के जरिये गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराने के मामले में अगले साल योगी सरकार (yogi government) फिर एक रिकॉर्ड कायम करने जा रही है. दरअसल, प्रदेश सरकार ने अगले वर्ष मार्च तक एक लाख बेटियों की शादी कराने की योजना बनाई है. इसके लिए वैवाहिक मुहूर्त के अनुसार चार शुभ तिथि तय कर बड़े स्तर पर आयोजन किया जाएगा.


सभी अफसरों को दिए गये हैं निर्देश

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए एक योजना का एलान किया था, जिसका नाम है ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विकास योजना’ इस योजना के अंतर्गत पहले सरकार एक लड़की की शादी में 35 हजार रुपये खर्च करती थी, अब इस राशि को बढ़ा कर 51 हजार रुपये कर दिया गया है.


Also Read: गोरखपुर: मुस्लिम युवक ने हिन्दू बनकर रचाई शादी फिर 2 दोस्तों संग मिलकर किया गैंगरेप, नाबालिग ने खाया जहर


समाज कल्याण विभाग ने वर्ष 2019-2020 में एक लाख जोड़ों के विवाह का लक्ष्य तय किया है. प्रमुख सचिव ने शासन और फील्ड के अफसरों को इस आयोजन को जानकारी देकर इसको सफल बनाने के निर्देश दिए हैं.


Also Read: अलीगढ़: मुस्लिम युवक पढ़ रहा था हिंदुओं की धार्मिक पुस्तक ‘भगवत गीता’, जाकिर और समीर ने घर में घुसकर बुरी तरह पीटा


दो लाख परिवारों तक सीधे पहुंचेगी सरकार

इस आयोजन के जरिए योगी सरकार (yogi government) दो लाख परिवारों तक सीधी पहुंच बनाने जा रही है. एक लाख बेटियों का विवाह होगा तो एक लाख वर के घरों तक भी सरकार सीधे पहुंचेगी. इन आयोजनों में सरकार के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की सक्रिय भागीदारी रहेगी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )