कुंभ में CM योगी की कैबिनेट बैठक आज, राम मंदिर को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पहली बार प्रयागराज में चल रहे कुंभ में आज कैबिनेट बैठक करने जा रही है. यह बैठक 29 जनवरी या 4 फरवरी को हो सकती है. अधिकारियों की मानें तो बैठक के पहले योगी कैबिनेट के मंत्री सीएम के साथ संगम तट पर स्नान भी करेंगे. स्नान करने के बाद वे सभी कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार योगी सरकार आने वाले समय में साधु-संतों को पेंशन देने की भी घोषणा कर सकती है.


Also Read: Video: कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने आपा खोया, सरेआम महिला का खींच लिया दुपट्टा


सत्ता के गलियारों में चर्चा है कि धर्म संसद के पहले प्रयागराज की कैबिनेट बैठक में योगी आदित्यनाथ राम मंदिर निर्माण के संबंध में कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से इस संबंध में कोई भी बोलने को तैयार नहीं है. जानकार बताते हैं कि विश्व हिंदू परिषद की 31 जनवरी और एक फरवरी को होने वाली धर्म संसद के पहले प्रयागराज कुंभ में ही योगी कैबिनेट की बैठक का महत्व बढ़ गया है.इस बैठक में किसानों को लेकर बड़ा एलान और ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है.


Also Read: लोकसभा चुनाव: सपा-बसपा गठबंधन और प्रियंका फैक्टर का भाजपा ने निकाला तोड़


उत्तराखंड बनने के बाद राजधानी लखनऊ के बाहर यह कैबिनेट की पहली बैठक बताई जा रही है. इसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के साथ ही सभी कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे. कुम्भ दौरे में राज्य मंत्री और स्वतंत्र प्रभार के मंत्री भी शामिल होंगे. मंगलवार सुबह 10:30 बजे कुम्भ मेला क्षेत्र में पूरे मंत्रिमंडल के पहुंचने की संभावना है.


Also Read: सिर्फ हिंदू ही नहीं, मुस्लिम लड़की को भी छूने वाले के हाथ काट देने चाहिए: साध्वी निरंजन ज्योति


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )