प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक मामले को लेकर यूपी की योगी सरकार सख्त नजर आ रही. अब योगी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाएगी. प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक न हों और परीक्षाएं साफ-सुथरी हों इसके लिए सरकार ने मंगलवार को लखनऊ में विभिन्न आयोगों और बोर्डों के चेयरमैन के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक करने वालों पर रासुका लगाई जाएगी.
Also Read: योगी सरकार नियुक्त करेगी ‘लोक कल्याण मित्र’, इतनी होगी सैलरी
बैठक के बाद सीएम योगी ने बताया कि आयोग को निर्देश दिए गए हैं कि वह पुलिस-प्रशासन के साथ बैठकर ठोस कार्ययोजना बनाए. किसी भी परीक्षा से पहले ऐसी फुलप्रूफ तैयारी की जाए कि पेपर लीक न हो सके. सीएम योगी ने बताया कि पेपर लीक जिस एजेंसी की कमी से होगा, उसे ब्लैकलिस्ट किया जाएगा. इतना ही नहीं अगर एजेंसी सरकार से मान्यता प्राप्त है तो उसकी मान्यता भी खत्म की जाएगी.
Also Read: ‘बदमाश बिल्डरों’ पर सीएम योगी सख्त, बोले- पैसा लेकर घर न देने वाले बिल्डर्स पर होगी कार्रवाई
बता दें, कि 2 सितंबर को होने वाली राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) का पेपर एक दिन पहले 1 सितंबर को ही लीक हो गया था. इसके चलते परीक्षा को निरस्त करना पड़ा था.
Also Read: इंसेफ्लाइटिस पर यूपी सरकार की बड़ी जीत, रामबाण बना सीएम योगी का ‘पेशेंट ऑडिट’ फार्मूला
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )