लखनऊ: घर में घुसकर मीटर रीडिंग कर्मचारी ने नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़, मो. इश्तिखार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से मामला सामने आया है. जहां के आशियाना इलाके में ग्रीन गैस कंपनी (Green Gas Company) में मीटर रीडिंग करने वाले कर्मचारी मो. इश्तिखार ने रविवार की दोपहर 13 वर्षीय छात्रा से घर में घुसकर छेड़छाड़ की. इसका विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा. इस पर छात्रा ने बहादुरी दिखाते हुए रसोई में रखा चाकू लेकर आरोपी को दौड़ा लिया. परिजनों ने छात्रा की चीख सुनी तो आरोपी को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस (Police) ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.


Also Read: दिल्ली: छठ पूजा के लिए तैयार हो रही 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, मासूम को छोटी बहन मानता था आरोपी इकबाल


आशियाना के प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह के मुताबिक ग्रीन गैस कंपनी में मीटर रीडिंग का काम करने वाला मो. इश्तिखार हुसैनगंज में रहता है. वह रविवार दोपहर आशियाना इलाके में एक घर में मीटर रीडिंग करने गया था. वहां 13 साल की छात्रा मिली. परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में थे. मो. इश्तिखार ने मीटर रीडिंग लेने के दौरान ही छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी, जिसका उसने विरोध किया.


Also Read: बहराइच: छेड़छाड़ और मारपीट से क्षुब्ध युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास, देर से जागी पुलिस ने सलमान और रिजवान पर दर्ज की FIR


इस पर वह जान से मारने की धमकी देने लगा. छात्रा ने शोर मचाया और किचन की तरफ दौड़ गई और चाकू लेकर आरोपी को दौड़ा लिया. इस दौरान चीख-पुकार सुनकर परिजन भी बाहर आ गए और आरोपी को दौड़ाकर पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. देर शाम पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया.


Also Read: Video: सेल्फी लेने आयी युवती को रानू मंडल ने फटकारा, बोलीं- मैं सेलिब्रिटी हूं, मुझे छुओ मत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )