उत्तर प्रदेश के शामली जिले में जीआरपी पुलिसकर्मी द्वारा एक पत्रकार की पिटाई का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि देवरिया जिले में अब जीआरपी कर्मी की पिटाई का मामला सामने आ गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सफेद पजामा-कुर्ता पहने मुस्लिम युवकों के साथ ही अन्य लोग भी जीआरपी पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई करते देखे जा रहे हैं।
टिकट लाइन ठीक कराने को लेकर हुआ विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला देवरिया रेलवे स्टेशन (deoria railway station) का बताया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि यहां रिजर्वेशन टिकट काउंटर की लाइन को ठीक कराने को लेकर विवाद हो गया। दरअसल, तरकुलवा इलाके के दो युवक मुंबई के लिए टिकट लेने मंगलवार को देवरिया सदर स्टेशन आए। यहां दोनों लाइन में लगे थे। इस दौरान जीआरपी के दो सिपाही वहां पहुंचे।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक लाइन से थोड़ा हटकर खड़े थे। ऐसे में सिपाहियों ने दोनों को लाइन से बाहर निकलने को कहा। इसी बात पर उनकी सिपाहियो से तकरार होने लगी। गुस्साए युवकों ने जीआरपी के जवानों को पीटना शुरू कर दिया। वहीं, इस दौरान वहां मौजूद कुर्ता-पजामा पहने मुस्लिम युवकों ने मौके का फायदा उठाते हुए जीआरपी पुलिसकर्मी पर हाथ साफ कर लिया। सभी ने मिलकर पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा।
Also Read: इंसेफ्लाइटिस पर यूपी सरकार की बड़ी जीत, रामबाण बना सीएम योगी का ‘पेशेंट ऑडिट फार्मूला’
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी इंस्पेक्टर रवींद्र बहादुर सिंह, सदर कोतवाल यादवेंद्र बहादुर पाल, टीएसआई रामवृक्ष यादव और स्टेशन रोड चौकी इंचार्ज पहुंच गए। सभी ने भीड़ को खदेड़कर तितर-बितर किया। स्टेशन अधीक्षक परशुराम त्रिपाठी ने भी जीआरपी थाने पहुंचकर जानकारी ली। जीआरपी इंस्पेक्टर रवींद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सोनू और सतीश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )