गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद में एक युवक की रहस्यमयी हालातों में हुई मौत का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। सलमान मिर्जा (Salman Mirza) नाम का युवक जुहापुरा (Juhapura) का रहने वाला था, ये इलाका सरखेज के पास अहमदाबाद के पश्चिमी हिस्से में स्थित है। आशंका जताई जा रही है कि उसने सेक्स के दौरान अपने गुप्तांगों की सुरक्षा के लिए कंडोम की जगह ‘फेवीक्विक ग्लू’ का इस्तेमाल कर लिया और यही ‘ग्लू’ उसकी मौत का कारण बन गया।
‘देश गुजरात’ की रिपोर्ट के अनुसार, सीनियर पुलिस अफसरों ने शुरुआती जांच में ऐसा पाया है। सलमान मिर्जा को कुछ दिनों पहले एक ऑटो रिक्शा में बैठकर एक होटल में जाते देखा गया था। इस दौरान सलमान के साथ उसकी पूर्व मंगेतर व एक अन्य महिला भी थी। ये भी पता चला है कि सलमान व उसकी पूर्व मंगेतर ड्रग्स के आदी थी।
पुलिस ने पाया कि दोनों ने शुरुआत में जरूर ड्रग्स का सेवन किया होगा, जिसके बाद उन्होंने ये हरकत की। उनके पास प्रोटेक्शन के लिए कंडोम नहीं था, ऐसे में पूर्व मंगेतर को प्रेग्नेंसी से बचाने के लिए सलमान मिर्जा ने अपने गुप्तांगों पर फेवीक्विक का इस्तेमाल किया होगा। परिवार का कहना है कि सलमान मिर्जा के साथ गई महिला ने ही उसके गुप्तांगों पर ग्लू साट दिया था।
फिलहाल, पुलिस ने विसरा रिपोर्ट को फॉरेंसिक जाँच के लिए भेजा है, जिसके बाद ही अंतिम तौर पर कुछ कहा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, 23 जून 2021 को सलमान मिर्जा को एम्बर टॉवर में बेहोशी की अवस्था में पाया गया था। इसके बाद उसके दोस्त फिरोज शेख उसे घर लेकर आया। उसे इलाज के लिए सोला (SOLA) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )