बॉलीवुड: रणवीर सिंह की धमाकेदार फिल्म ‘गली ब्वॉय’ में साइड रोल करने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी का किरदार काफी पसंद किया गया. गली बॉय से सबकी नजरों में छप जाने वाले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के तारे गर्दिश में चल रहे हैं. बहुत जल्द ही सिद्धांत अगली दो फिल्मों में एक्शन और कॉमेडी करते नज़र आएंगे सिद्धांत ने खुद बताया है की वो एक्सेल एंटरटेनमेंट की दो फिल्मों में नजर आने वाले हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास दो फिल्में हैं. एक एक्शन फिल्म है, जिसके लिए मैं तायक्वांडो सीखूंगा. दूसरी कॉमेडी फिल्म है.’’ सिद्धांत ने कहा, ‘‘मैं एक्सेल के साथ एक फिल्म कर रहा हूं. लेकिन यह मेरी अगली फिल्म नहीं है. उनके साथ बड़ी फिल्म कर रहा हूं. वह लीड रोल है.’’ यह पूछने पर कि जैसा कि सभी कह रहे हैं, क्या उनकी अगली कोई फिल्म यशराज फिल्म्स के साथ है, उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
फिल्म ‘गली ब्वॉय’ में सिद्धांत चतुर्वेदी काफी फिट नजर आए थे और हाल ही में उन्होंने अपने फिटनेट पर से पर्दा उठाते हुए कहा कि खुद को फिट रखने के लिए वह जिम नहीं जाते हैं. हॉलीवुड फिल्म ‘मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल’ के हिंदी संस्करण में अपनी आवाज देने वाले इस अभिनेता ने कहा, “मैं जिम नहीं जाता हूं बल्कि मैं ज्यादातर कैलिस्थेनिक्स, मार्शल आर्ट्स और पाकरर करता हूं. मेरी ये सारी चीजें बिल्कुल प्राकृतिक है जैसे कि झूलना, दौड़ना और पुश-अप्स..सिर्फ अपने बाइसेप्स को पंप करने और कुछ इस तरह की ही चीजों को करने के लिए जिम जाना मेरे लिए काफी बोरिंग है. इन सबके साथ मुझे फुटबॉल खेलना भी पसंद है. बचपन से ही मैं ज्यादातर खेल में रहा हूं.”
Also Read:मिया खलीफा ने सर्कस रिंग में बैठकर किया ये काम, वीडियो देखकर फैंस को आया चक्कर
हाल ही में सिद्धांत की मुलाकात ‘मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल’ स्टार क्रिस हेम्सवर्थ से बाली में फिल्म के प्रोमोशन के दौरान हुई. इस अनुभव के बारे में बात करते हुए सिद्धांत ने कहा, “‘एवेंजर्स’ देखने के बाद मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक बन गया. मैंने ‘मेन इन ब्लैक’ के हिंदी संस्करण के लिए उन्हें अपनी आवाज दी है. अपनी आवाज के जरिए उनके किरदार को अपना टच देने का मैंने प्रयास किया है, इसलिए यह मेरे लिए काफी भावपूर्ण रहा क्योंकि इस फिल्म के साथ काफी सारी यादें जुड़ी हुईं हैं.”
Also Read: Video: क्रिकेट किट पहनकर शर्लिन ने लगाए चौके-छक्के
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )