ज्ञानवापी प्रकरण: वजूखाने में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर टला कोर्ट का फैसला, अब 11 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

वाराणसी (Varanasi) में ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी (Gyanvapi Shringar Gauri) के नियमित दर्शन और अन्य विग्रहों के सरंक्षण की याचिका में शुक्रवार को जिला जज की अदालत में अगली तारीख 11 अक्तूबर निर्धारित की गई है। शिवलिंग की जांच की मांग पर 11 अक्तूबर को आदेश आने की संभावना है।

इस मामले में वादी पक्ष की चार महिलाओं ने सर्वे में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग या किसी अन्य आधुनिक विधि से जांच की मांग की है। जबकि एक वादी राखी सिंह ने कार्बन डेटिंग का विरोध किया है। वहीं, प्रतिवादी मुस्लिम पक्ष ने भी कार्बन डेटिंग का विरोध किया है।

Also Read: AMU में हिंदू छात्र से तमंचे के बल पर लगवाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, कलावा उतरवाया, बहन को दी हिजाब पहनाने की धमकी

शुक्रवार को न्यायालय में शोक का चलते अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं करने का प्रस्ताव पास किया है। इसके चलते न्यायालय में इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय ने अगली तारीख नियत करने से पहले वादी पक्ष से पूछा की कार्बन डेटिंग से उस स्थान का क्षरण तो नहीं होगा। इस वादी पक्ष ने वैज्ञानिक पद्धति से जांच की मांग की।

वहीं, मुस्लिम पक्ष ने इस पर आपत्ति की है। मुस्लिम पक्ष 11 अक्तूबर को अपनी आपत्ति दाखिल करेगा। वादी राखी सिंह की ओर से कर्माइकल लाइब्रेरी में मिली गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा को संरक्षित करने के आवेदन पर भी 11 को ही सुनवाई होगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )