Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा- समाधान का प्रस्ताव रखें CM योगी तो कर सकते हैं विचार

ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे (ASI Survey) पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद से मुस्लिम पक्ष संतुष्ट नहीं है। मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट के आखिरी फैसले को ही मानने की बात कह रहा है। इस बीच आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (Maulana Shahabuddin Razvi) का बड़ा बयान सामने आया है।

सीएम योगी बुलाएं मुस्लिमों की बड़ी बैठक

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि ज्ञानवापी वर्षों पुरानी मस्जिद है। वहां पांच वक्त की नमाज हो रही है। सर्वे के संबध में हाईकोर्ट के फैसले से मुस्लिम पक्ष संतुष्ट नहीं है। सुप्रीम कोर्ट से जो आखिरी फैसला होगा, उसको मुसलमान मानेंगे। पूरे भारत का मुसलमान संविधान की एक-एक लाइन को मानता है। इसकी मिसाल अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का आखिरी फैसला है।

Also Read: Gyanvapi Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, जारी रहेगा ASI सर्वेक्षण

इस दौरान मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि संभव हो तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुस्लिमों की बड़ी बैठक बुलाएं। उनके सामने समाधान का अपना प्रस्ताव रखें। इसके बाद उनकी बात पर विचार विमर्श किया जा सकता है।

मौलाना अरशद मदनी ने कही ये बात

वहीं, दूसरी तरफ जमीयत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दारुल उलूम देवबंद के सदर मुदर्रिस मौलाना अरशद मदनी का कहना है कि सर्वे को लेकर आया फैसला प्लेसेस आफ वर्शिप एक्ट 1991 के खिलाफ है। इसके मुताबिक 15 अगस्त 1947 यानी देश के आजाद होने के समय धार्मिक स्थलों की देश भर में जो स्थिति है, उसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।

Also Read: PPP मॉडल पर 3 बस स्टेशनों के विकास पर आगे बढ़ी योगी सरकार, बसों में सुरक्षा के भी किए गए प्रबंध

बता दें कि ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे के मद्देनजर एक दिन पहले ही जिले में सुरक्षा को लेकर अलर्ट घोषित कर दिया गया। थानों में मीटिंग कर धर्मगुरुओं और सभ्रांत लोगों से अमन बनाए रखने और इसमें सहयोग की अपील की गई है। वहीं, लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में सहायक पुलिस आयुक्त डा. अतुल अंजान त्रिपाठी ने मार्च करने के साथ लोगों से शांति की अपील की।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )