वाराणसी (Varanasi) में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर (Gyanvapi Mosque Complex) के वजूखाने (Wazu Khana) में मिले कथित शिवलिंग (Shivling) के चारों तरफ बनी दीवारों को तोड़ने की मांग को लेकर अब हिंदू पक्ष कोर्ट जाने की बात कर रहा है। हिंदू पक्ष के जितेंद्र सिंह बिसेन ने बताया कि वे शिवलिंग के चारों तरफ बनी दीवार को तोड़ने के लिए कोर्ट के समक्ष प्रार्थना पत्र देंगे। उन्होंने कहा कि दीवार टूटने से यह पता चल सकेगा कि वजूखाने से जो शिवलिंग मिला है, वह कितना बड़ा है।
गौरतलब है कि परिसर में स्थित नंदी की प्रतिमा से 40 फ़ीट दूर वजूखाने से शिवलिंग मिलने की बात सामने आई है, जिसके बाद एडवोकेट विष्णु जैन की अर्जी पर कोर्ट ने वजूखाने को सील करने के साथ ही सुरक्षित और संरक्षित करने का निर्देश दिया है। हालांकि, शिवलिंग मिलने के दावों पर मुस्लिम पक्ष ने कहा कि वजूखाने में जो कुछ मिला है वह फव्वारा है। मुस्लिम पक्ष के वकीलों ने इसकी फोटो भी वायरल कर दी है।
इसके अलावा मुस्लिम पक्ष के वकील तौहीद की तरफ से वायरल फोटो की ज्ञानवापी मस्जिद की देखरेख करने वाली अंजुमन इंतजामिया कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने पुष्टि की है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि मुगल काल की मस्जिदों में वजूखाने के अंदर फव्वारा लगाए जाने की परंपरा रही है। उसी का एक पत्थर आज सर्वे में मिला है, जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है।
हिंदू पक्ष की तरफ से दावा किया जा रहा है कि जो शिवलिंग मिला है, वह 12 फीट 8 इंच व्यास का है। उधर, अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद ने ज्ञानवापी मस्जिद में कराए गए सर्वे पर कहा कि सैकड़ों वर्षों से आपात स्थिति में ढके हुए शिव आज पुन: प्रकट हुए हैं। आज जो शिवलिंग मिला है, वही स्वयंभू शिव हैं। इस सच्चाई के पुख्ता होने के बाद आज समस्त सनातनी हर्षित हैं।
Also Read: Gyanvapi Survey Report: आज कोर्ट में पेश नहीं होगी सर्वे रिपोर्ट, जानें वजह
उन्होंने दावा किया कि जो शिवलिंग मिला है, वह पन्ना का है। इसलिए हरा दिख रहा है। उन्होंने पक्ष के फव्वारे वाले दावे पर कहा कि 50 वर्षों वे फव्वारा नहीं बनवा पाए? अब उनके चेहरे से पानी उतर चुका है।
बता दें कि वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सर्वे रिपोर्ट आज यानी 17 मई को कोर्ट में पेश नहीं होगी। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक खबर मिल रही है कि कोर्ट रिपोर्ट तैयार कर पेश करने के लिए 2 से 3 दिन का समय मांगा जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते सोमवार को हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि उन्होंने वजूखाने में एक बड़ा शिवलिंग देखा है। इसके बाद उस स्थान को सील करने का आदेश कोर्ट द्वारा दिया गया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )