ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर कुएं में मिला शिवलिंग, हिंदू पक्ष के वकील बोले- शिवलिंग का प्रोक्टेशन लेने जा रहे सिविल कोर्ट

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे (Gyanvapi Mosque Survey) के दौरान कुए के अंदर से 12 फिट लंबा और चार फीट चौड़ा शिवलिंग (Shivling) मिलने का दावा किया जा रहा है। ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे आज तीसरे दिन समाप्त हो गया है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन का दावा है कि कुएं के अंदर से शिवलिंग मिला है। उन्होंने बताया कि वो शिवलिंग का प्रोटेक्शन लेने सिविल कोर्ट जा रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज सर्वे करने वाली टीम ने नंदी के सामने कुएं का सर्वे किया। यहां वॉटर रसिस्टेंट कैमरे से कुएं के अंदर वीडियोग्राफी की गई, जिसके बाद कुएं के अंदर शिवलिंग मिलने की बात सामने आई है।

वहीं, हिंदू पक्ष की तरफ से सोहनलाल ने कहा कि मस्जिद में बाबा मिल गए, वही बाबा जिनकी नंदी प्रतीक्षा कर रहे थे। सोहनलाल ने मीडिया के सामने कहा कि जैसे ही मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिला, वहां हर-हर महादेव के नारे लगने लगे। लोग खुशी से झूमने लगे। सोहनलाल ने यह भी कहा कि अब पश्चिमी दीवार के पास जो मलबा है, उसकी जांच की मांग उठाई जाएगी।

Also Read: ज्ञानवापी पर गिरिराज सिंह बोले- मंदिर-मस्जिद का ये विवाद कांग्रेस की तुष्टीकरण राजनीति का नतीजा

हिंदू पक्ष की तरफ से ही मोन यादव ने कहा कि ज्ञानवापी में वजूखाने या तालाब में 12 फीट 8 इंच व्यास का शिवलिंग मिला है, जो अंदर काफी गहरा हो सकता है। इस शिवलिंग का मुंह नंदी की तरफ है और वजूखाने का पूरा पानी निकालकर इसे देखा गया था।

बता दें कि टीम के एक सदस्य आरपी सिंह पर सर्वे की बातों को बाहर लीक करने का आरोप लगा है। आज भी आर पी सिंह को सर्वे में शामिल नहीं होने दिया गया। ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर जाने से उन्हें रोक दिया गया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )