वाराणसी में सोमवार को तीसरे दिन कड़ी सुरक्षा में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे-वीडियोग्राफी (Gyanvapi Survey) कार्य खत्म हो गया। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता ने दावा किया कि ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिला है। वाराणसी कोर्ट (Varanasi Court) ने डीएम को आदेश देते हुए कहा कि जिस स्थान पर शिवलिंग प्राप्त हुआ है, उसे तत्काल प्रभाव से सील कर दें और किसी भी व्यक्ति को वहां जाने न दें। इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद थी और कयामत तक रहेगी इंशाअल्लाह।
असदुद्दीन ओवैसी ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि हम बाबरी के बाद किसी और मस्जिद को नहीं खोएंगे। उनके इस वीडियो में वहां मौजूद जनता ओवैसी की आवाज में आवाज मिलाते हुए कहती है कि हम मस्जिद नहीं खोएंगे। उन्होंने कहा कि मस्जिद है और कयामत तक रहेगी, ओवैसी ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि अपनी मस्जिदों की रक्षा करें।
#ज्ञानवापी मस्जिद थी, और क़यामत तक रहेगी इंशा’अल्लाहpic.twitter.com/stNp8gneyl
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 16, 2022
वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है। उन्होंने आगे लिखा कि सत्य को आप कितना भी छुपा लीजिए, लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है क्योंकि सत्य ही शिव है। बाबा की जय। हर हर महादेव।
Also Read: ज्ञानवापी विवाद: वाराणसी कोर्ट का आदेश- शिवलिंग मिलने वाली जगह को तुंरत करे सील, तैनात की जाए CRPF
बता दें कि सोमवार को सर्वे के बाद एक याचिका दायर कर शिवलिंग को सुरक्षित रखने की मांग की गई है। इस पर वाराणसी कोर्ट ने वाराणसी डीएम को आदेश दिया है कि जिस स्थान पर शिवलिंग प्राप्त हुआ है, उस स्थान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया जाए। कोर्ट ने सील किए स्थान पर किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है।
कोर्ट ने अधिकारियों की व्यक्तिगद जिम्मेदारी भी तय की है। वाराणसी कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर और सीआरपीएफ को आदेशित किया जाता है कि जिस स्थान को सील किया गया है, उस स्थान को संरक्षित और सुरक्षित रखने की पूर्णत: व्यक्तिगत जिम्मेदारी उपरोक्त समस्त अधिकारियों की व्यक्तिगत रूप से मानी जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )