महाकुंभ 2025 में दुनियाभर से लोग धार्मिक और सांस्कृतिक अनुष्ठानों का साक्षी बनने आ रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें इटली के निकोलो ब्रुग्नारा, जो महाकुम्भ की कवरेज करने आए थे, भंडारे से खाना खा रहे थे। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें हैरी पॉटर के रूप में पहचान लिया और उनका वीडियो वायरल कर दिया। अब वे महाकुंभ में अपनी बढ़ती पॉपुलैरिटी का आनंद ले रहे हैं।
कौन हैं निकोलो ब्रुग्नारा?
निकोलो ब्रुग्नारा इटली की एक न्यूज एजेंसी के कैमरामैन हैं और महाकुंभ मेला कवर करने के लिए भारत आए हैं। वे यहां एक डॉक्यूमेंट्री पर भी काम कर रहे हैं। महाकुंभ में उनके द्वारा खींची गई तस्वीरों और वीडियो ने उन्हें सोशल मीडिया पर अचानक स्टार बना दिया। लोग अब उनके साथ सेल्फी लेने और रील्स बनाने के लिए बेताब हैं, जो उन्हें अप्रत्याशित रूप से प्रसिद्धि दिला रहे हैं।
महाकुंभ व्यवस्थाओं सराहना
महाकुंभ के आयोजन को लेकर निकोलो ब्रुग्नारा ने भारत की सामाजिक और सांस्कृतिक व्यवस्थाओं की सराहना की। उनके अनुसार, महाकुंभ में करोड़ों लोग एक ही स्थान पर इकट्ठा होकर श्रद्धा और शांति के साथ पूजा-अर्चना करते हैं, जो यूरोप में कभी संभव नहीं हो सकता। उनका मानना है कि भारत की महानता यही है कि यहां सभी को बिना भेदभाव के अपनाया जाता है।
योगी सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना
निकोलो ने महाकुंभ की व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ की, विशेष रूप से योगी आदित्यनाथ सरकार और स्थानीय मेला प्रशासन की। वे खुद एक योग प्रैक्टिशनर हैं और मानते हैं कि योग की शक्ति से ही इस तरह के विशाल आयोजन संभव हो पाए हैं। उनका कहना है कि योगी सरकार ने जो प्रबंधन किया है, वह किसी और सरकार के बस की बात नहीं है।
भारत में मिली पॉपुलैरिटी पर निकोलो हैरान
निकोलो ब्रुग्नारा को इस बात पर हैरानी हो रही है कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि महाकुंभ में वह इतने प्रसिद्ध हो जाएंगे। वे शुरू में महाकुम्भ की तस्वीरें लेने आए थे, लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनका भंडारे का खाना खाते हुए वीडियो वायरल हो गया है, जिससे उन्हें हैरी पॉटर जैसी पहचान मिल गई है। निकोलो ने कहा कि इस अप्रत्याशित प्रसिद्धि को देखकर वे अभिभूत हैं और भारत को चमत्कारों का देश मानते हैं, जैसा कि उन्होंने सुना था।