सत्ता के गलियारों से लेकर संसद और सड़क तक तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने के लिए बहस चल रही है. इतने सख्त कानून बनने के बाद भी तीन तलाक जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. तीन तलाक का ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का है, जहां एक मुस्लिम महिला को उसके शौहर ने तीन तलाक देने के बाद फरार हो गया.
Also Read: आजमगढ़: दहेज़ नहीं मिला तो इन्टरनेट पर डाल दी बीवी की Nude फोटो, फिर WhatsApp पर तीन तलाक
बीच रास्ते में छोड़कर भागा शौहर, थाने पहुंची महिला
बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र में बसंतपुर गांव की रहने वाली मुस्लिम महिला अमीरून अपने शौहर हैदर शेख के साथ मुंबई में रहती थी. रविवार को वह हैदर शेख के साथ मुंबई से अपने गांव बसंतपुर लौट रही थी. इसी दौरान अमीरून के शौहर ने ट्रेन में उसे तीन बार तलाक बोला और फरार हो गया. शौहर के द्वारा बीच रास्ते में छोड़कर भागने के बाद अमीरून का रो-रोकर बुरा हाल था. अमीरून जैसे-तैसे करके बलिया के सुखपुरा थाना पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती बतायी. स्थानीय पुलिस पीड़ित महिला की शिकायत दर्ज कर चुकी है और मामले की जांच कर रही है. अमीरून का कहना है कि उसका शौहर हैदर शेख अक्सर उसे तलाक देने की धमकी देता रहता था. लेकिन, ट्रेन में बिना किसी बात के तीन बार तलाक बोलकर भाग गया. उसका शौहर बलिया के ही बासडीह थाना रोड स्थित शेरिया गांव का रहने वाला है.
Also Read: बरेली: बदला लेने के लिए ससुर ने किया रेप, शौहर ने तीन तलाक देकर घर से निकाला
10 माह पहले हुआ था निकाह
बीते साल 25 फरवरी को हैदर शेख से अमीरून का निकाह हुआ था और निकाह के बाद दोनों मियां-बीवी मुंबई रहने चले गए. तीन तलाक देश भर में एक बड़े मुद्दे के रूप में सामने आया है. केंद्र सरकार ने तीन तलाक पर रोक लगाने और अपराध की श्रेणी में शामिल करने के लिए लोकसभा से बिल पारित करा चुका है. फिलहाल, यह बिल विपक्ष की आपत्तियों के मद्देनज़र राज्यसभा में लंबित है.
Also Read: पोर्न फिल्म दिखाकर बीवी पर डाला अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव, मना करने पर दिया तीन तलाक
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )