हंसल मेहता की तुर्रम खान में साथ नजर आएंगे राजकुमार राव और नुशरत भरुचा

बॉलीवुड : एक्टर राजकुमार राव की फिल्म् स्त्री बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है. फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तारीफे बटोर रहे राजकुमार एक बार फिर डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म तुर्रम खान में नजर आएंगे. बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर में से एक राजकुमार की जोड़ी इस बार सोनु के टीटू की स्वीटी फेम एक्ट्रेस नुशरत भरुचा के साथ जमी है.

 

Also Read : सारा खान और अंगद हसीजा का बेडरुम सीन हुआ लीक

 

Image result for rajkumar rao nushrat bharucha

 

Also Read : ईशा गुप्ता ने पार की सारी हदें, बेड पर लेटकर किया ऐसा गंदा काम कि यूजर्स बोले- हम तैयार हैं

 

Image result for rajkumar rao nushrat bharucha

 

Also Read : जैकलीन फर्नाडिज का वॉशिंग मशीन के साथ ये काम करते हुए नॉटी अंदाज

 

दोनों इससे पहले साल 2010 में आई फिल्म लव, सेक्स और धोखा में साथ नजर आए थे. डायरेक्टर हंसल मेहता को अपना गुरु मानने वाले राजकुमार राव उनकी फिल्म ओमर्टा में भी नजर आ चुके है. फिल्म में राजकुमार के किरदार को खूब सराहा गया था. एक बार राजकुमार ने अपने फेवरेट डायरेक्टर और मेंटॉर के साथ फिल्म तुर्रम खान से दर्शकों के सामने होंगे.

 

Image result for rajkumar rao nushrat bharucha

 

Also Read :  Box Office Collection: स्त्री का धमाकेदार कलेक्शन 100 करोड़ क्लब के नजदीक, कमाए 82 करोड़

 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन इस फिल्म को प्रोड्यूस और लव रंजन और अंकुर गर्ग फिल्म कैा निर्देशन करेंगे. उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर में बसी फिल्म तुर्रम खान की कहानी एक सामाजिक कॉमेडी पर सेट है. फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर 2018 तक शुरु हो जाएगी. फिल्म सोनु की टीटू की स्वीटी से फेमस हुई एक्ट्रेस नशुरत भरुचा भी राजकुमार राव और डायरेक्टर हंसल मेहता के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित है. इस बात की खुशी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर फैंस को दी.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )