उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में जहां नामांकन करने जा रहे मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर हमले की कोशिश की गई। वहीं, गुरुवार को ही मेरठ से दिल्ली जाते समय थाना पिलखुआ (हापुड़) क्षेत्र के अतंर्गत एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की गाड़ी पर फायरिंग की गई। हापुड़ पुलिस ने ओवैसी की कार पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की पहचान सचिन और शुभम के तौर पर की गई है। दोनों आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान फायरिंग करने की वजह बताई है।
ओवैसी की बयानबाजी से गुस्से में थे आरोपी
दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे असदुद्दीन ओवैसी की बयानबाजी से गुस्से में थे, जिसके बाद उन्होंने ओवैसी की कार पर फायरिंग करने का कदम उठाया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल अवैध असलहा और कार भी बरामद कर ली है। मामले में हापुड़ एसपी दीपक भूकर ने कहा कि आरोपी असदुद्दीन ओवैसी की बयानबाजी से गुस्से में थे। इसके बाद उन्होंने उनकी कार पर गोली चलाने का कदम उठाया।
पुलिस ने कहा कि केस की जांच कई टीमें कर रही है। मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक की निगरानी में जांच की जा रही है। एसपी ने कहा कि हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने गोलीबारी की साजिश कैसे रची।
चुनाव आयोग से जांच कराने की मांग
वहीं, इस हमले के बाद असुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि कुछ देर पहले कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह। बता दें कि ओवैसी मेरठ में एक सभा को संबोधित कर वापस लौट रहे थे।
कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह। pic.twitter.com/Q55qJbYRih
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से इस घटना की स्वतंत्र जांच के आदेश देने का अनुरोध करता हूं। स्वतंत्र जांच कराने की जिम्मेदारी यूपी सरकार और मोदी सरकार की है। मैं इस मामले पर लोकसभा अध्यक्ष से भी मुलाकात करूंगा।
वहीं, उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि कि पिलखुआ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने वीडियो फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले में जांच के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं और आगे की जांच कर रही हैं। आरोपियों का कहना है कि उन्होंने ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होने पर कार्रवाई की।
ADG LO UP Prashant Kumar speaks about the update in the firing incident in Hapur distt. on Sri @asadowaisi, president @aimim_national & MP Lok Sabha. An FIR has been lodged u/s 307 IPC & 7 CLA act in PS Pilkhua & both the accused have been arrested. A detailed investigation(1/2) pic.twitter.com/2dQNktqn6b
— UP POLICE (@Uppolice) February 4, 2022
बता दें कि इससे पहले प्रयागराज में योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई। जब सिद्धार्थनाथ सिंह नामांकन करने जा रहे थे, तभी एक शख्स उनके बेहद करीब पहुंच गया। हालांकि, कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोचा लिया था। हमलावर के पास से ब्लेड और जहर बरामद किया गया था।