स्पोर्ट्स: इंडियन टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इन दिनों कुछ ऐसा कह दिया है कि उनकी बातों की वजह से वो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. हरभजन सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं वर्षगांठ पर स्वर्ण मंदिर के अंदर मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले को श्रद्धांजलि दी और उन्हें ‘शहीद’ बताने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने भिंडरावाले का नाम नहीं भी लिया. आपको बता दें कि ऑपरेशन ब्लू स्टार को एक जून से 8 जून 1984 तक अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अंजाम दिया गया था. यह भारतीय सेना की ओर से किया गया एक बड़ा मिशन था.
उन दिनों देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं और पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सही करने के लिए काफी कुछ करती नजर आ रही थी साथ ही उन्होंने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था. जबकि हरभजन ने स्पष्ट रूप से भिंडरावाले का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी में भिंडरावाले की तस्वीर प्रमुखता से दिखाई गई है. इस पूरे मामले पर अभी तक हरभजन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
हरभजन को लोगों ने किया ट्रोल-
वहीँ आपको बता दें, कि हरभजन ने टीम इंडिया की ओर से अब तक 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट चटकाए हैं. वहीं 236 वनडे में हरभजन के नाम 269 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने 28 टी-20 मैचों में 25 विकेट झटके हैं. हरभजन इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में केकेआर की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे. भज्जी ने टीम की तरफ से तीन मैच खेले थे, लेकिन वे एक भी विकेट चटकाने में सफल नहीं रहे.
Also Read: टीवी की ‘नागिन’ नहीं होंगी Bigg Boss 15 का हिस्सा, सुरभि चंदना ने बताया पूरा किस्सा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )