उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के 100 कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मुकदमा मतगणना स्थल के बाहर अधिकारियों की गाड़ियों में तलाशी लेने व अभद्रता करने के आरोप में दर्ज किया गया है। एफआईआर एडीएम के वाहन चालक ने दर्ज कराई है। एफआईआर में सरकारी काम में बाधा डालना व आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।
दरअसल, ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पदाकारियों को निर्देश दिया था कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए मतगणना स्थल के आसापास रहकर पहरा दें, जिसके बाद हरदोई में भी सपा के तमाम पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल के नेतृत्व में मंडी गेट पर जमा हुए। यहां पर सपा के नेताओं ने मतगणना स्थल की ओर जाने वाली और आने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की थी।
यही नहीं, सपाइयों ने सचल शौचालय और वाटर टैंक को भी चेक किया था। इस दौरान काफी देर हंगामा भी हुआ था। इसी चेकिंग के दौरान तमाम अधिकारियों की गाड़ियों को भी रोका गया और अधिकारियों की गाड़ियों की भी तलाशी ली गई थी। अब इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
सीओ सिटी विनोद द्विवेदी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी के वाहन चालक की तहरीर पर कोतवाली में 100 सपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें यह कहा गया है कि आचार संहिता का उल्लंघन और अधिकारियों की गाड़ियों के साथ चेकिंग के दौरान अभद्रता की गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
INPUT- Manoj Tiwari
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )