उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जनपद में 2 बाइक के आपस में टकराने के बाद दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई और सरेआम तमंचे लहराए जाने लगे। हालात इतने बदतर हो गए कि कई थानों की फोर्स को तैनात करना पड़ गया। पीड़ित हिंदू महिला ने आरोप लगाया कि उसके घर मे घुस कर मुस्लिम धर्म के दो युवकों ने तमंचे के बल पर उसके व उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ व अभद्रता की और विरोध करने पर फायरिंग भी की।
मुस्लिम महिलाओं ने घर पर किया पथराव
पीड़ित महिला का आरोप है कि मामले की शिकायत लेकर थाने पर पहुंचने से नाराज मुस्लिम महिलाओं ने उनके घर पर पथराव किया। हालांकि, आसपास के लोगों को एकजुट होते देख मुस्लिम समुदाय के युवक मोहल्ले में तमंचा लहराते हुए निकल गए।
पुलिस को आपबीती बताती हरदोई के रस्तोगी परिवार की महिला..
फारुख और मुन्ना घर में घुस कर दो बेटियों से अभद्रता कर रहे थे..
सीने पर रख दिया तमंचा..
अंत में देखें तथाकथित नाबालिगों का कश्मीरी अंदाज में हिंदू परिवार पर पथराव.@hardoipolice @dmhardoi @Uppolice @dgpup @CMOfficeUP pic.twitter.com/7d5EM4Abbm
— Rahul Pandey (Journalist) (@STVRahul) August 11, 2022
किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं, मौके पर क्षेत्रीय विधायक व पुलिस अधीक्षक, एसडीएम ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया। मामले में एसपी का कहना है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
#हरदोई जिहादियों ने हिंदू के घर पर किया पथराव व फायरिंग,बना दहशत का माहौल,घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक व DM,पाली थाना का मामला@myogiadityanath @UPGovt @Uppolice @dmhardoi @hardoipolice @SureshChavhanke pic.twitter.com/vfYTdGlJKD
— AMBUJ PANDIT (@AMBUJMI92479003) August 10, 2022
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला पाली थाना क्षेत्र का है। मोहल्ला इमामचौक में रहने वाली सिद्धेश्वरी रस्तोगी अपनी बेटी के साथ घर पर थीं, तभी दो मुस्लिम युवक फारूक और मुन्ना तमंचे के बल पर उनके घर में घुस आए और उनकी पुत्री को खींचने लगे और छेड़छाड़ करने लगे, इसके विरोध में जब सिद्धेश्वरी सामने आईं तो मुस्लिम युवक ने महिला के सीने पर तमंचा रख कर फायर करने की कोशिश की, मगर वह फायर मिस हो गया।
#हरदोई में दो कम्युनिटी के बीच हुई पत्थरबाजी और फायरिंग ,तिरंगा यात्रा के विरोध का आरोप pic.twitter.com/DDwZEjizOD
— rajni singh (@imrajni_singh) August 11, 2022
इसके बाद चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा होने लगे तो दोनों आरोपी तमंचा लहराते हुए वहां से भाग निकले। दोनों आरोपियों के जाने के बाद हिन्दू पक्ष के लोग जब इकट्ठा हुए तो मुस्लिम बाहुल्य इलाके के लोग भी एकजुट होकर पथराव करने लगे, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )