आज सावन का दूसरा सोमवार है. जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़े इंतजाम कर रखें हैं. पूरे सावन माह में हर दिन धार्मिक आयोजन किए जाते हैं. इसी क्रम में कांवड़ियों की वजह से भगवामय हुए वातावरण पर यूपी पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात है. इसी क्रम में पुलिसकर्मियों को कांवड़ियों की सेवा करते हुए भी देखा जा रहा है. मामला हरदोई जिले का है, जहां पुलिसकर्मी सड़क पर कावंड़ियों को रोक रोक कर उनके जख्मी पैरों पर मरहम लगा रहे हैं. साथ ही जख्मी पैरों में पट्टी भी बांध रहे हैं. ये देखकर हरकोई पुलिस की सराहना कर रहा है.
ताकि ना हो कोई दिक्कत
जानकारी के मुताबिक, जैसे-जैसे सावन की शिवरात्रि नजदीक आती जा रही है शिवभक्त कांवड़ियों के कदमताल बढ़ते जा रहे हैं. कांवड़ लेकर जाते समय नंगे पैर जाना होता है. ऐसे में पैरों में छाले पड़ना स्वाभाविक है. फिर भी बम बम भोले के जयकारों के साथ शिवालयों की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं यही देखते हुए कैंपों में मेडिकल किट भी रखी जाती है. जगह जगह पुलिसकर्मी भी इस बात का ध्यान रखें हुए हैं कि, कावंड़ियों को कोई दिक्कत ना हो.
इसी क्रम में आज दोपहर पिहानी थानेदार वेनी माधव त्रिपाठी अपनी टीम के साथ सहादतनगर रोड पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कुछ कावंड़ियों को आते हुए देखा। चलते चलते जिनके पैरों में छाले पड़ गए थे. उन्हें देखकर थानेदार ने उन्हें रोका और उनकी सेवा करनी शुरू कर दी। जिससे कावंड़िये भी खूब खुश हुए.
हर कांवड़िए का ध्यान रख रहे पुलिसकर्मी
बता दें कि हरदोई के पिहानी कोतवाली के पुलिसकर्मी मंसूर नगर तिराहा से लेकर जहानीखेड़ा, सहादतनगर, डर्रा, बरबर मोड़ तक मुस्तैद है. यहां तैनात पुलिसकर्मी हर कावंड़ियों का ध्यान रख रहे हैं. उनके खानेपीने से लेकर हर तरह की सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है. कांवड़िया भी पुलिस का ये रूप देखकर काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
INPUT- Rajan Shukla
Also Read : Kanwar Yatra: कहीं बरसाए जा रहे फूल तो कहीं परोसा जा रहा खाना, कांवड़ियों की सेवा में जुटे UP Police के अफसर