उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के ग्राफ को कम करने और लोगों को इसके संक्रमण से बचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रदेश भर में यूपी पुलिस के जवान फील्ड पर तैनात हैं, ताकि वो लोगों को नियमों का पाठ पढ़ा सकें। बावजूद इसके लोग वायरस के खतरे को ताक पर रखकर बेवजह सड़कों पर घूमने निकल रहे हैं। मामला हरदोई जिले का है, जहां ऐसे ही कई युवकों को पुलिस की टीम ने सबक सिखाया।
महिला दारोगा ने काटे चालान
जानकारी के मुताबिक, हरदोई जिले के शाहाबाद में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर बेवजह बाहर घूम रहे लोगों का चालान काटा। दरअसल, पुलिस चेकिंग में कई समय से ये देखा जा रहा था कि कुछ युवक हर रोज सिर्फ सड़कों पर चहलकदमी करने के लिए निकलते हैं। ऐसे युवकों पर कार्रवाई करते हुए महिला दारोगा ने कई लोगों के चालान काटे। इसके साथ ही कई युवकों से उठक बैठक भी लगवाई गई।
शनिवार को जिले में मिले इतने मरीज
इसके साथ ही युवकों का चालान काटने के बाद उन्हें ये वार्निंग दी गई की कि आगे से वो बेवजह सड़क पर घूमते न दिखें। ऐसा होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जिले में संक्रमण का आंकड़ा काफी फैला हुआ है। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद पॉजिटिव आए लोगों के स्वस्थ होने का क्रम तेजी से बढ़ रहा है।
शनिवार को जनपद में 204 लोग स्वस्थ हो गए, जबकि 59 नए कोरोना पॉजिटिव केस भी मिले हैं। सीडीओ आकांक्षा राना ने बताया कि शनिवार को 1692 लोगों की सैंपलिंग की गई। जिसमें 59 संक्रमित लोग पाए गए। 204 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। होम आइसोलेटेड 795 लोगों को कॉल की गयी, जिसमें 538 लोगों से वार्ता हुई।
INPUT- Manoj Tiwari
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































