पुलिस का नाम जब भी जुबान पर आता है, तो सख्त मिजाज के व्यक्ति को पुलिसिया रौब दिखाते हो, ऐसी इमेज सामने आती है. जबकि अब पुलिस विभाग इसके बिल्कुल विपरीत है. इसका उदाहरण देखने को मिला है हरदोई जिले में… जहां एक एसएचओ को बाजार में सब्जी बेचने वाली एक बच्ची मिली. जिसे देखकर एसएचओ काफी भावुक हो गए क्योंकि सर्दी बहुत ज्यादा थी. ऐसे में उन्होनें बच्ची से सब सब्जी खरीद ली और उसे घर जाने को बोल दिया. जिसने भी यह वीडियो देखा वह पुलिस की तारीफ करता नजर आ रहा है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, हरदोई जिले के माधौगंज थानाध्यक्ष सुब्रत तिवारी एक मामले में जांच करने के लिये थाना क्षेत्र के बरबटापुर गांव गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने गांव में लगी बाजार में पहुंचकर वहां के लोगों का हाल जानने की कोशिश की. तभी उनको बाजार में एक मासूम बच्ची कुछ सब्जी बेचते हुए दिखी.
जिसे देखकर थानाध्यक्ष ने उस लड़की के पास जाकर उसके बारे में जानकारी ली और उसकी पढ़ाई के बारे में पूछा. इस दौरान लड़की ने बताया कि उसके पिता की तबीयत खराब रहती है, जिसके चलते वो मजबूरी में सब्जी बेच रही हैं. वहीं लड़की ने बताया कि वो कक्षा 5 की छात्रा है. पढ़ाई के बाद जो समय मिलता है उसमें वो खेत से कुछ सब्जी लेकर बाजार में बेच देती है, जिससे परिवार को घर का खर्च चलाने में कुछ मदद मिल जाती है.
कई गुना ज्यादा दाम देकर खरीदी सब्जी
बच्ची की पूरी बात जानकर थानाध्यक्ष ने उस लड़की के पास मौजूद सब्जी का कई गुना दाम देकर खरीद लिया. उन्होंने आगे भी मदद करने का आश्वासन देते हुए कहा कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करे. इस दौरान अगर उसे किताबों की कमी होगी तो वो उसकी मदद करेंगे. इसी दौरान किसी ने थाना प्रभारी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसकी लोग काफी सराहना कर रहे हैं.
Also Read : बिजनौर: पिता के निधन के चार दिन बाद सिपाही की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा हाहाकार