‘I am sorry’,.. ऐसा क्या हुआ कि हरदोई SP ने मांगी सरेआम माफी, जानकर करेंगे तारीफ़

Hardoi News: ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि कोई पुलिस अधिकारी अपने मातहतों की गलती के लिए खुद आगे बढ़ कर माफी मांगे। लेकिन इसके उलट मामला हरदोई से है, जहां एसपी और आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार जादौन (Hardoi SP Neeraj Kumar Jadaun) ने पुलिसकर्मियों की असंवेदनशीलता के लिए खुद माफी मांगी है। इस कदम ने उन्हें चर्चा का विषय बना दिया है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि हरदोई एसपी को खुद माफी मांगनी पड़ गई? आखिर हरदोई पुलिस ने क्या किया था?

मामला क्या था?
यह घटना हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव से जुड़ी हुई है। 27 नवंबर को अनूप, जो पुलिस लाइन में फॉलोअर के पद पर कार्यरत हैं, अपनी बहन के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अनूप ने मदद के लिए थाने में कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अंत में, वे अपनी घायल बहन को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से न्याय की मांग करने पहुंचे।

पुलिसकर्मियों की लापरवाही
घटना के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने एंबुलेंस को अंदर प्रवेश करने से मना कर दिया, यह कहते हुए कि “साहब निकल रहे हैं।” इस वजह से, अनूप को अपनी बहन को चादर में लपेटकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक लाना पड़ा। महिला को उपचार के दौरान दर्द हो रहा था, और चादर पर लेटाकर उसे इधर-उधर किया जा रहा था, जिससे उसकी स्थिति और भी खराब हो गई।

वीडियो हुआ था वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एंबुलेंस को रोके जाने और महिला को दर्द में लाया जाने की घटना को संवेदनहीन बताया गया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने इस पर संज्ञान लिया और कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि यह व्यवहार “संवेदनहीन” था और उन्होंने इसके लिए खुद माफी मांगी।

एसपी की पहल पर प्रतिक्रिया
यूपी पुलिस में इस तरह के मामलों में आमतौर पर अधिकारियों द्वारा पीड़ितों पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन नीरज कुमार जादौन ने इस बार एक अलग पहल की। उन्होंने सोशल मीडिया पर “I am sorry” लिखकर माफी मांगी और इस घटना के लिए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। आईपीएस अधिकारी ने कहा कि वे इस घटना से दुखी हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने देंगे। नीरज कुमार जादौन की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है, जो उनके संवेदनशील नेतृत्व का प्रतीक बन गई है।

INPUT- Manoj Tiwari

Also Read: ‘हर घर नल से जल’ का होगा थर्ड पार्टी ऑडिट, सीएम योगी बोले- तय हो अधिकारियों की जवाबेदही 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )