2019 लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है. अब इसी मुद्दे पर भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर का अजीब बयान सामने आया है. भाजपा संसद ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ज़रूरतमंदों को घर दिए जाते हैं, वैसे ही अयोध्या में रामलला के लिए भी एक घर दिया जाए.
हरिनारायण राजभर ने कहा कि साल 1992 में जब जनता ने परमिशन नहीं लिया था तो अब मंदिर बनाने के लिए परमिशन क्यों? इस पर कोई विवाद नहीं है अधिकांश मुस्लिम भी चाहते हैं कि भगवान राम के लिए मंदिर का निर्माण हो.
भाजपा सांसद ने कहा वो मुख्य न्यायाधीश और अयोध्या के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भगवान राम के लिए आवास मांगेंगे. उनके मुताबिक जब तक अयोध्या में मंदिर निर्माण नहीं हो जाता तब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें घर दिया जाए. बता दें कि घोसी लोकसभा सीट से हरिनारायण राजभर सांसद हैं.
Also Read: योगी सरकार के 3 मंत्रियों के निजी सचिव घूस कांड में फंसे, मचा हड़कंप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )