पूर्वांचल में गरमाई ‘ब्राह्मण’ सियासत, हरिशंकर तिवारी का चबूतरा तोड़ने पर भड़के अखिलेश

गोरखपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्वांचल की राजनीति में सबसे बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में शुमार पंडित हरिशंकर तिवारी (Pandit Harishankar Tiwari) के गांव टाडा में उनकी प्रतिमा के लिए बनाए गए चबूतरे को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है, वहीं अब इस मामले में सियासत तेज हो गई है. सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनके चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने इसे लेकर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर सवाल उठाया है.

अखिलेश यादव ने गुरुवार को X पर लिखा, “अब तक भाजपा का बुलडोज़र दुकान-मकान पर चलता था, अब दिवंगतों के मान-सम्मान पर भी चलने लगा है. चिल्लूपार के 7 बार विधायक रहे उप्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. श्री हरिशंकर तिवारी जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा के प्रस्तावित स्थापना स्थल को भाजपा सरकार द्वारा तुड़वा देना, बेहद आपत्तिजनक कृत्य है. प्रतिमा स्थापना स्थल का तत्काल पुनर्निर्माण हो, जिससे जयंती दिवस 5 अगस्त को प्रतिमा की ससम्मान स्थापना हो सके. निंदनीय!”.

अखिलेश यादव के बाद शिवपाल यादव ने यूपी विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा,”हरिशंकर तिवारी हमारे प्रेरणा स्रोत हैं. इस मामले में समाजवादी पार्टी जांच की मांग करती है. ”

अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बयानों से माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी ब्राह्मणों को साधने में जुट गई है. अखिलेश यादव ने हाल ही में माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाकर ब्राह्मणों को बड़ा मैसेज देने की कोशिश की है. वहीं अब उनका पूर्वांचल के बड़े ब्राह्मण नेता रहे हरिशंकर तिवारी के चबूतरे पर बुलडोजर एक्शन को लेकर सवाल उठाना ब्राह्मण वोटबैंक पर पकड़ बनाने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है.

Also Read: लखनऊ: हुड़दंग घटना पर CM योगी का बड़ा एक्शन, पूरी चौकी सस्पेंड, DCP, ADCP, ACP भी हटाए गए

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)