बॉलीवुड: इंडस्ट्री की हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस के लिए तो मशहूर हैं ही साथ ही अपनी दिलकश अदाकारी के लिए भी सपना को काफी पसंद किया जाता है. सपना चौधरी अक्सर अपने फैंस को इसी तरह के जबरदस्त डांस से आकर्षित कर लेती हैं. इसी बीच सपना का एक नया गाना ‘पायल चांदी की’ सोशल मीडिया पर तहलका मचाता दिखाई दे रहा है. जिसमें वो दिलचस्प और मन मोह लेने वाले अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. इंटरनेट पर उनके गाने को काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस इसकी चर्चा भी कर रहे हैं.
सपना चौधरी अपने इस गाने में अमन जाजी संग नजर आ रहीं हैं. सपना चौधरी जब भी स्टेज शो करती थीं तब वो सिर्फ सूट पहनकर डांस करती थी. वहीँ वो ट्रेडिशनल हरियाणवी ड्रेस में भी गजब ढाती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है और ये तेजी से वायरल हो चला है.
इस गाने की स्लिप वीडियो सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “बैक टू बैक, पायल चांदी की.” इस कैप्शन में बैक टू बैक इसलिए लिखा है क्योंकि बीते दिनों महिला दिवस के मौके पर उन्होंने महिलाओं को समर्पित अपना एक म्यूजिक वीडियो शेयर किया था. इससे पहले उनका गाना ‘नक्तो’ रिलीज हुआ था.
Also Read: Kriti Kharbanda ने शेयर की हॉट Insta Reels वीडियो, एक के बाद एक कपड़े बदलकर किया हैरान
Also Read: Sonam Bajwa ने शेयर की बाथटब में हॉट पोज़ तस्वीरें, देखें सिजलिंग अवतार Photos
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )