Video: सपना चौधरी ने सुनाई आपबीती, कहा- लोग करते थे गंदे कमेंट्स

बॉलीवुड: हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी अपने फैंस का किसी न किसी तरीके से मनोरंजन करती रहती हैं. सपना चौधरी अपने डांस और गायिकी से लोगों का दिल जीत लेती हैं, इनके ठुमके इतने जबरदस्त होते हैं कि लोग इनके काहिल हो जाते हैं. इनके डांस के लिए हर कोई पागल है. इनकी आर्केष्ट्रा के शो के लिए लोगों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ती है. वहीं इनका जीवन बेहद संघर्षपूर्ण रहा है जो शायद ही किसी को पता है. सपना ने आज सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी दर्दभरी दास्तां अपने फैंस को सुनाई है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सपना ने कैप्शन में लिखा है कि, “वक्त का कुछ नहीं पता दोस्तों कब किसका कैसा आ जाए बहुत बुरा दौर चल रहा है. शुक्रिया मेरा इतना साथ देने के लिए.” अपने इस वीडियो में सपना ने बताया कि जब वो छोटी थी तभी उनके पिता चल बसे और उनके परिवार में कमाने वाला अन्य कोई न था.


https://www.instagram.com/p/COkNKBXByoj/

सपना चौधरी ने करीब आज से 13 साल पहले डांस और स्टेज परफॉर्मेंस करना शुरू किया था. 2009 में इन्होंने डांस से शुरुआत कर हर किसी का दिल जीत लिया था. सपना ने बताया कि लोग उन्हें नाचनेवाली और ढींगे मटकाने वाले कहकर ताने मारते थे लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज किया.


उनकी निजी जिंदगी के बारे में हर कोई नहीं जानता कैसे उन्होंने अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए इस कला को सीखा और दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाई. सपना ने कहा कि जरुरत की घड़ी में कलाकारी कौम ने उन्हें अपनाया. स्टेज पर नाचते वक्त कई बार कार्यक्रम में बच्चों को देख उनका भी मन करता था कि वो स्कूल जाएं और पढ़ाई लिखाई करें. लेकिन नसीब के आगे वो भी बेबस थी.


Also Read: MX टकाटक एप का टैलेंट अब फिल्मों में लगाएगा तड़का, साऊथ मूवी में डेब्यू कर एंजल राय मचाएंगी तहलका


सपना ने आगे कहा, कि अक्सर देर रात को शो करके लौटते समय लोग गंदे कमेंट करते थे. आज भी उस वक्त को याद करके वो सहम जाती हैं. सपना ने कहा, “मैंने किसी का बुरा नहीं किया और इसके लिए उन्हें सभी का इतना प्यार मिला. मैं जल्द ही अपना बाकी अक सफर बताउंगी.” साथ ही उन्होंने अपने फैंस को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “लाइफ में कभी हार मत मनना. इसकी उदाहरण मैं खुद हूं.” अंत में अपने फैंस अक शुक्रियादा करते हुए सपना ने कहा कि अगर ईश्वर ने साथ न दिया होता तो आज वो भी वहीं होती जहां उनके पिता हैं.


Also Read: Pink Bra में जसलीन मथारू ने मटकाई कमर, Video पोस्ट कर ढाया कहर


Also Read: कोरोना मरीजों की नहीं टूटेगी सांस, इलाज है मलाइका अरोड़ा के पास, देखें Video


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )