दिल्ली में पत्थरबाजी के बीच UP में रोजेदारों ने दिखाया सद्भाव, नोएडा में मुसलमानों ने हनुमान भक्तों को पिलाया शर्बत

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) शोभायात्रा को लेकर देशभर में रोष का माहौल है. सोशल मीडिया पर लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने मामले में अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस हिंसा के मास्‍टरमाइंड अंसार और असलम को रोहिणी कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. दिल्‍ली में बवाल के बाद यूपी में अलर्ट है. वहीं, नोएडा (Noida) और गाजियाबाद में पुलिस की सुरक्षा में हनुमान जयंती शोभायात्रा का कार्यक्रम संपन्‍न हुआ. इस बीच नोएडा से दिल को जीतने वाला वीडियो सामने आया है.

नोएडा सेक्टर 8 के अलावा जिले के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच रविवार को शोभा यात्रा निकाली गई. इसका नेतृत्व हिंदू युवा वाहिनी, बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों ने किया. इसी दौरान कुछ मुस्लिम समाज के लोग शोभा यात्रा निकालने वालों को कोल्ड ड्रिंक, पानी और शर्बत बांटते नजर आए. हालांकि इस दिल को छू लेने वाली घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसकी शबी लोग तारीफ भी कर रहे हैं. शोभा यात्रा के दौरान सैंकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग अपने परिवारों के साथ नजर आए और शोभा यात्रा का स्वागत कर भाईचारे का संदेश दिया.

दिल्‍ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा के बाद यूपी के गाजियबााद और नोएडा में पुलिस प्रशासन ने सख्‍ती बरती. यही नहीं, कई जगह सुरक्षा में कोई सेंध न लगा इसके इसके लिए ड्रोन का इस्‍तेमाल भी किया गया. इस बीच गाजियाबाद के एसपी ( ग्रामीण) इराज़ रजा ने बताया कि शोभा यात्रा के पूरे रूट में छतों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. ड्रोन से पूरी यात्रा की निगरानी रखी जा रही है. छतों और आसपास के इलाकों को ड्रोन से देखा जा रहा है. हनुमान जयंती पर आयोजित शोभायात्रा का जो रूट है उसमें हमारी ड्युटी लगी है. यात्रा जहां-जहां जाएगी उसके साथ-साथ हम मूवमेंट करेंगे. जबकि नोएडा में पुलिस के पहरे में शोभायात्रा निकाली गई.

Also Read: ‘बंगाली भाषा में लग रहे थे नारे, मीट काटने वाले चाकू से कर रहे थे वार’, दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा में घायल SI ने बयां किया खौफनाक मंजर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )