हाथरस: कलेक्ट्रेट में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) जनपद के मथुरा रोड स्थित कलेक्ट्रेट में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड की शनिवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने होमगार्ड को मृत घोषित (Home Guard Died) कर दिया। पुलिस अब होमगार्ड के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।

जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय हरवीर सिंह निवासी गांव मुमानी गढ़ी सादाबाद कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रात में ड्यूटी कर रहे थे। शनिवार की सुबह साढ़े चार बजे अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। इसकी सूचना पाकर मुरसान पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में होमगार्ड को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने होमगार्ड को मृत घोषित कर दिया।

Also Read: UP Police को जल्द मिलेंगे 30 नए IPS अधिकारी, DPC में PPS अफसरों के प्रमोशन पर बनी सहमति

मृतक हरवीर सिंह के दोनों बड़े भाई कुंजल सिंह व राजवीर सिंह भारतीय सेना में जवान है। होमगार्ड हरवीर सिंह के दो बेटे हैं एक बेटा विपिन बीएससी कर रहा है और दूसरा बेटा सचिन कक्षा ग्यारहवीं का छात्र है। उनकी मौत से पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिवार के लोगों को रिश्तेदार व गांव के लोग सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।

चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट सुनील वर्मा ने बताया कि सुबह साढ़े चार बजे होमगार्ड हरबीर सिंह को जिला अस्पताल लाया गया था जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हृदय गति रुकने से मौत का कारण लग रहा है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )