लोगों की लड़ाई रोकने वाले पुलिसकर्मियों के खुद की लड़ाई के वीडियो आज कल सामने आने लगे हैं. मामला हाथरस जिले का है, जहां सिपाही ने कोतवाली निरीक्षक पर अभद्रता व गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए जब वीडियो बनाना शुरू किया तो कोतवाल ने उसके मोबाइल फोन को हाथ मारकर गिरा दिया. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सीओ के आदेश पर मामले में जांच शुरू हो गई है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, हाथरस जिले के कोतवाली निरीक्षक हाथरस गेट गौरव सक्सेना की एक सिपाही मनोज चौधरी से फोन पर तड़का-भड़की हुई. यह बात एक शव के पोस्टमार्टम के लिए बैग को भिजवाने को लेकर हुई थी. इसके बाद जब कोतवाली हाथरस गेट के निरीक्षक गौरव सक्सेना कोतवाली पहुंचे तो वहां उनकी फिर इस सिपाही मनोज चौधरी से तीखी नोक-झोंक हो गई.
हाथरस
एसएचओ ने सिपाही के साथ की गाली गलौज ,
गाली गलौज हाथापाई और अभद्रता करते वीडियो वायरल,
सिपाही ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया,
वीडियो वायरल होने पर आलाधिकारियों में हड़कंप,
थाने के अंदर एसएचओ ने सिपाही से हाथापाई अभद्रता की,
थाना कोतवाली हाथरस गेट का मामला। pic.twitter.com/roc6GtCYbE
— मानवाधिकार मीडिया मंडल क्राइम रिपोर्टर (अयोध्या ) (@CRIMEREPORTAR1) October 6, 2022
कोतवाल ने गिराया फोन
सिपाही कोतवाल से कहने लगा कि वह उन्हें (कोतवाल) गाली दे रहे थे. उस पर पूरी ऑडियो और रिकॉर्डिंग है. वह अभी इसे लेकर सीएम व डीजीपी को ट्वीट कर रहा है. इसके बाद वह सिपाही वहां वीडियो रिकॉर्डिंग बनाने लगा. इस दौरान कोतवाल ने हाथ मारकर उसका फोन गिरा दिया. सिपाही ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद सीओ ने मामले में जांच बैठाई है.
Also Read : मेरठ: गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों को कैंटर ने मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल की मौत, दारोगा की हालत गंभीर