‘ये समय-समय पर जहर उगलने का काम करते…’, बृजभूषण शरण सिंह का राहुल गांधी पर तीखा हमला

बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे समय-समय पर ‘जहर उगलने’ का काम करते हैं। उन्होंने राहुल गांधी की हाल की माँ के प्रति अभद्र टिप्पणी को नारी समाज का अपमान करार दिया। उनका कहना था कि राहुल गांधी इस प्रकार की आलोचना करके अपनी औकात का परिचय दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के बयानों से यह स्पष्ट हो जाता है कि राहुल गांधी के पास ज्ञान की कमी है।

राहुल गांधी की आलोचना में परंपराओं का हवाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा किए गए बयानों पर बृजभूषण शरण सिंह ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भारतीय परंपरा से कोई मतलब नहीं है और उनका यह बयान खुद ही एक बड़ा मुद्दा बन जाएगा। बृजभूषण ने यह भी जोड़ा कि राहुल गांधी ताली तो बजवा सकते हैं, लेकिन आखिरकार वे कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे और खाली हाथ लौटेंगे।

Also Read- ‘राहुल गांधी के लिए पीएम पद पर नो वैकेंसी…’, बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- पूरे देश में होना चाहिए SIR

अमेरिका और ट्रंप पर बृजभूषण की टिप्पणी

बृजभूषण सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राहुल गांधी की तुलना करते हुए कहा कि दोनों व्यक्तियों को कोई नहीं समझ सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रंप की आलोचना उनके अपने देश में हो रही है और भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे। सिंह ने इस पर भी जोर दिया कि भारत 1990 वाला नहीं है, और जो कुछ भी होगा, वह भारतीय जनता के लिए कोई चुनौती नहीं बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 2014 के बाद भारत की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है और हर क्षेत्र में हम सबसे बड़े उपभोक्ता बन गए हैं।

स्वदेशी और अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर बृजभूषण का बयान

स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और अमेरिकी प्रोडक्ट्स के बहिष्कार पर बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि भारत की जनता की मांग है कि अमेरिकी सामान का बहिष्कार किया जाए, लेकिन इसके बावजूद हमें अमेरिका से जुड़े सामान का उपयोग कम से कम करना चाहिए और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है।)