यूपी: ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल और होमगार्ड की बिगड़ी तबियत, पुलिस लाइन के 20 फीसदी जवान निकले हाई बीपी का शिकार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार की सुबह ड्यूटी पर तैनात एक हेड कांस्टेबल और होमगार्ड की अचानक तबियत बिगड़ गई और दोनों वहीं बेहोश होकर गिर गए। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कमिश्नरी चौराहे का बताया जा रहा है।

 

पुलिस लाइन में चल रहे मेडिकल कैंप में 20 फीसदी जवानों का बीपी हाई

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर पीएसी की एक अस्थाई पिकेट है। इसमें करीब आधा दर्जन पीएसी जवान और एक दारोगा उनके सुपरविजन के लिए तैनात बताए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार सुबह भी पीएसी के जवान ड्यूटी पर थे।

 

Also Read : IAS बी चंद्रकला के घर पर CBI की छापेमारी, हमीरपुर में हुए अवैध खनन मामले में फंसा पेंच

 

सूत्रों ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे अचानक वहां तैनात एक एचसीपी की सीने में दर्द के चलते तबियत बिगड़ गई और अचानक वह गश खाकर नीचे गिर गए। हालांकि, इस दौरान आसपास मौजूद पीएसी के जवान गाड़ी से तुरन्त स्टेडियम चौराहा स्थित सुशीला जसवंत राय अस्पताल ले गए। जहां मेडिकल ट्रीटमेंट में सब कुछ ठीक मिला। इसके बाद पीएसी के जवान एचसीपी को कैंप पर छोड़ आये।

 

Also Read: Video: भाजपा विधायक बोले- ‘मंत्री बना दो मुझे, देश में खतरा महसूस करने वालों के पिछवाड़े में बम लगाकर फोड़ दूंगा’

 

वहीं, पुलिस लाइन में होमगार्ड जवानों के चल रहे तीन दिवसीय चिकित्सा कैंप में एडीएम सिटी मुकेश चंद्र, एसपी ट्रैफिक संजीव बाजपेई ने भी चेकअप कराया। जांच में 20 प्रतिशत जवानों का बीपी हाई मिला।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )