उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) जिले में एक सिपाही (Constable) महिला को बचाने में सिपाही की मौत हो गयी. दरअसल, महिला कौशाम्बी के भरवारी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म के किनारे कूदने के लिए खड़ी थी. इसी दौरान सामने से स्पीड में ट्रेन आती देख वहाँ ड्यूटी पर तैनात RPF हेड कांस्टेबल ज्ञानचंद्र चिल्लाए और उस महिला की तरफ दौड़ पड़े. उन्होंने महिला को तो धकेल दिया लेकिन स्वयं अपना बेलेंस न बना पाने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गयी.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, देवरिया जनपद में खोखुंडू थानाक्षेत्र के परसिंयामिश्र गांव रहने वाले ज्ञानचंद्र (42) आरपीएफ में सिपाही थे. इन दिनों उनकी तैनाती कौशांबी जिले में भरवारी रेलवे स्टेशन पर थी. मंगलवार रात वह स्टेशन पर डयूटी पर थे. जैसे ही मथुरा एक्सप्रेस आते दिखी तो महिला ने ट्रेन के सामने कूदने की कोशिश की.
फर्ज निभाते निभाते हुई मौत
यह देखकर हेड कांस्टेबल ज्ञानचंद्र ने दौड़ कर महिला को तो बचा लिया जबकि ज्ञानचंद्र खुद ट्रेन की चपेट में आ गए. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला को मामूली चोट आई है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया है. फर्ज निभाते हुए सिपाही के मौत की खबर से हर किसी को गहरा सदमा लगा है.
Also Read: बहराइच: अब मनचलों की खैर नहीं, महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सीखा रहीं महिला सिपाही
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )