उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसों में आए दिन कोई न कोई अपनी जान गंवाता था। मामला बाराबंकी जिले का है, जहां देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। इतना ही नहीं दूसरे सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लखनऊ में पोस्टमार्टम के बाद हेड कांस्टेबल के शव को बाराबंकी लाकर पुलिस लाइंस में राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई।, इसके बाद शव परिवारजन के सुपुर्द किया गया।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी जिले के कोतवाली नगर की गदिया पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल राजकुमार पांडेय शनिवार देर रात चाकू के हमले से घायल सुयश सिंह को पीएचसी देवा से जिला अस्पताल में भर्ती कराने आए थे। मूल रूप से देवरिया जिला के मईल थाना के बरठी के राजकुमार पांडेय चौकी के ही सिपाही जैसराम यादव के साथ बाइक लेकर एंबुलेंस के पीछे-पीछे अस्पताल पहुंचे थे। प्राथमिक उपचार और भर्ती के बाद यह दोनों बाइक से वापस कोतवाली नगर आ रहे थे।
इलाज के दौरान हुई मौत
पुराने हाईवे पर कोतवाली के सामने ही किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों पुलिसकर्मी एक बेसहारा पशु से जा टकराए। जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किए गए राजकुमार पांडेय की देर रात मौत हो गई। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाल अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि राजकुमार वर्तमान में लखनऊ के गुड़ंबा स्थित अपने निजी आवास में रहते थे। उनका एक 17 वर्षीय पुत्र हर्ष पांडेय है और उनका भतीजा लखनऊ में बतौर उपनिरीक्षक तैनात है।
Also read: लखनऊ में सलमान खान का डुप्लीकेट गिरफ्तार, बीच सड़क बना रहा था रील
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )