उन्नाव: सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत, ASP समेत कई अफसरों ने नम आंखों से दिया कंधा

उत्तर प्रदेश में होने वाले सड़क हादसों में आए दिन पुलिसकर्मियों की मौत होती रहती है। मामला उन्नाव जिले का है, जहां बीघापुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव के पास शनिवार शाम चौपहिया वाहन के बाइक में टक्कर मारने से मुख्य आरक्षी की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हेड कांस्टेबल के निधन से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि महकमे में भी शोक की लहर दौड़ गई।

चौपहिया वाहन ने मारी जोरदार टक्कर

जानकारी के मुताबिक, बीघापुर थाना की पीआरवी वाहन में तैनात हेड कांस्टेबल कृपाल सिंह बिहार से डयूटी करने के बाद बाइक से बीघापुर आ रहा था। इसी दरम्यान गौरी गांव के निकट उन्नाव से लालगंज की ओर जा रहे चौपहिया वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में जख्मी सिपाही को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीघापुर ले जाया गया है। जहां डॉक्टर पंकज पांडेय ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर इमजेंर्सी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। उन्नाव पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव व पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा HC कृपाल सिंह,जिनका कल दिनांक 29.1.22 को सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था,के पार्थिव शरीर पर रीथ व पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी तथा सेरेमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी दी गयी।

Also Read: मैनपुरी: मस्जिद के 52 वर्षीय इमाम ने 8 साल की बच्ची से किया रेप, फिर कुरान की कसम खिलाते हुए बोला- किसी को बताना नहीं

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )