उन्नाव: ट्रैक्टर समेत अवैध खनन के आरोपी को कोतवाली ले जा रहा सिपाही गंभीर रूप से घायल

खनन माफियाओं के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने अभियान चला रखा है. इसी के अंतर्गत उन्नाव (Unnao) में भी पुलिसकर्मियों ने अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर पकड़ा था. जिसे पुलिस स्टेशन ले जाते समय अचानक पलटने से उस पर बैठा सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया. वहीं चालक इस दौरान मौका पाकर फरार हो गया. फ़िलहाल घायल सिपाही को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है.


चालक हुआ फरार

जानकारी के मुताबिक, उन्नाव (Unnao) जिले की सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मरौंदा गांव के परियर सरकारी बांध में अवैध खनन की खबर सामने आ रही थी. आज उसी रास्ते से PRV की टीम वहां से गुजरी तो खनन होता देख वहीं रुक गयी.


Also Read : मुज़फ्फरनगर: चेन स्नेचर्स और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी घायल


उन्न पीआरवी के पर तैनात हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार ने चाक को ट्रोली समेत पकड़ लिया और कोतवाली लेजाने लगे. इस दौरान हेड कांस्टेबल चालक के साथ ट्रैक्टर में ही बैठे थे.


हेड कांस्टेबल हुआ घायल

चालक ने भागने के चक्कर में जब स्पीड बढ़ाई तो ट्रैक्टर ने नियंत्रण खो दिया. जिससे ट्रैक्टर परियर मरौंदा रोड पर झाड़ियों में पलट गया. हादसे में हेड कॉन्स्टेबल अवधेश कुमार घायल हो गया. चालक की तलाश में उन्नाव (Unnao) पुलिस की टीम लग गयी है.


Also Read : नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर लुटेरे आमिर और अफसर, गिरफ्तार करके भेजे गये जेल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )