मुजफ्फरनगर: गश्त के दौरान चलती बाइक पर हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

यूपी के मुजफ्फरनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक हेड कांस्टेबल ने खुद को अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली. दरअसल, मामला बीता रात का है जब थाने के हेड कांस्टेबल ने गश्त के दौरान सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. हेड कांस्टेबल को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. साथी सिपाही ने थाने में सूचना दी. मौके पर सभी आला अफसर पहुंच गए. हेड कांस्टेबल की हालत सही होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.

चलती बाइक पर मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाने की कस्बा चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार बुधवार देर रात साथी सिपाही रिंकू के साथ बसी रोड पर बुलेट बाइक से गश्त कर रहे थे. इस दौरान बुलेट रिंकू चला रहे थे, जबकि प्रदीप पीछे बैठे फोन पर पत्नी से बात कर रहे थे. अचानक उन्होंने सर्विस रिवाल्वर से खुद को पसलियों के पास गोली मार ली. घायल सिपाही को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया.

हालत अभी भी गंभीर

गोली चलने की आवाज पर रिंकू रुके तो लहूलुहान प्रदीप बुलेट बाइक से गिर गए. सिपाही ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी. आनन-फानन में घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर एसएसपी अभिषेक यादव और अन्य अफसर भी पहुंच गए थे. चिकित्सकों का कहना है कि घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Also Read : कानपुर: सिपाही की गला रेतकर निर्मम हत्या से हड़कंप, एक महीने पहले ही हुई थी शादी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )