‘सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए…’, गृहमंत्री अमित शाह को लेकर ये क्या बोल गई महुआ मोइत्रा

पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। नदिया जिले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब उनसे राज्य में हो रही कथित अवैध घुसपैठ को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधते हुए एक बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। मोइत्रा ने कहा कि घुसपैठ के लिए अगर किसी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए तो वह केंद्रीय गृह मंत्रालय है, क्योंकि बॉर्डर की सुरक्षा उसी के अधीन आती है।

गृहमंत्री पर सीधा हमला

महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त के भाषण का हवाला देते हुए कहा कि जब पीएम खुद कह रहे हैं कि देश में अवैध घुसपैठ हो रही है, तो इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि गृहमंत्री इस मुद्दे पर केवल ताली बजा रहे हैं और कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मोइत्रा ने तीखे शब्दों में कहा कि अगर देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं और बाहरी लोग हमारी जमीन व महिलाओं को निशाना बना रहे हैं, तो गृहमंत्री को इसका जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

Also Read-‘RSS में नीचे से ऊपर तक रं**वों की फौज…’, यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय का आरएसएस पर विवादित बयान

महुआ का विवादास्पद बयान

महुआ मोइत्रा ने आगे बढ़ते हुए एक बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि यदि गृहमंत्री भारत की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते, तो सबसे पहले उनका सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए। उन्होंने इस बयान के जरिए केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय की नीतियों पर सवाल उठाया और कहा कि BSF की मौजूदगी के बावजूद सीमाओं पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश भारत का मित्र देश रहा है, लेकिन हाल की परिस्थितियों ने दोनों देशों के रिश्तों को प्रभावित किया है।

बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत

महुआ मोइत्रा के इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तीव्र प्रतिक्रिया दी है। नदिया जिले के कृष्णानगर कोतवाली थाने में बीजेपी कार्यकर्ता संदीप मजूमदार ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इस शिकायत में मोइत्रा के बयान को देशद्रोही और असंवैधानिक बताया गया है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक महुआ मोइत्रा की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान या प्रतिक्रिया नहीं आई है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)