बिहार में इन दिनों चमकी (Acute Encephalitis) बुखार का कहर देखा जा रहा है. करीब 100 से ज्यादा मौतें इस बुखार के कारण हो चुकी है, जिससे हर तरफ मायूसी का माहौल है और लोग परेशान हैं. त्रासदी का रूप धारण कर चुकी इस बीमारी को लेकर जब रविवार 16 जून को बिहार के स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग चल रही थी तब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने गैर जिम्मेदाराना और असंवेदनशील व्यवहार का परिचय दिया.
स्वस्थ्य विभाग की इस मीटिंग में मंगल पांडे इस जरूरी मीटिंग में भले ही मौजूद थे लेकिन उनका ध्यान क्रिकेट मैच पर ज्यादा था. एक पैर पे दूसरा पैर चढ़ाए मंत्री जी मीटिंग के दौरान वे क्रिकेट मैच का स्कोर पूछ रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंगल पांडेय पत्रकारों से मैच का स्कोर पूछते हुए विकेट के बारे में पूछ रहे हैं तो वहीं जवाब में 4 विकेट गिर जाने की बात भी सुनाई दे रही है.
बता दें कि बिहार में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 100 से ज्यादा हो गई है. इस बीच, मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी को ओर से दायर इस मुकदमे में 24 जून को सुनवाई होगी.
बिहार में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 से ज्यादा पहुंच गई है. मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसकेएमसीएच) और केजरीवाल अस्पताल में 375 बच्चे एडमिट हैं. चमकी बुखार से पीड़ित मासूमों की सबसे ज्यादा मौतें मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में हुई हैं. वहीं चमकी बुखार की आंच अब मोतिहारी तक पहुंच गई है, जहां एक बच्ची बुखार से पीड़ित है.
इसके अलावा कल जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मीडिया से बात कर रहे थे तब अश्विनी चौबे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें वो सोते दिखाई दे रहे हैं. आरजेडी ने इसपर निशाना साधते हुए कहा, 200 बच्चों की जान जाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सो रहे हैं. बिहार सरकार के मंत्री भी जम्हाई ले रहे. जाने इनकी मानवीय संवेदना कहाँ मर गई? सीएम तो गहरी निद्रा में है ही?” जब इसको लेकर अश्विनी चौबे से सवाल किया गया तो उन्होंन कहा कि वे मनन और चिंतन कर रहे थे. उन्होंने कहा, ”मैं मनन चिंतन भी करता हूं न, मैं सो नहीं रहा था.”
Also Read: Video: कांग्रेस नेता के भाई की गुंडई, सरेराह महिला पर बरसाए लात-घूसे
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )