बरावन कला के एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी परिसर में बने 108 एंबुलेंस सेवा के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) ट्रेनिंग सेंटर में 25 प्रशिक्षुओं को बुधवार रात भोजन के बाद अचानक पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई।तबीयत गंभीर होने पर सभी छात्रों को बलरामपुर, ठाकुरगंज समेत आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा। अब सभी की हालत में सुधार है।
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक ने क्या बताया
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक ने बताया कि एमसी सक्सेना एमपी ट्रेनिंग सेंटर से अचानक कई लोगों की तबीयत बिगड़ने की खबर आई। बुधवार देर रात करीब एक दर्जन ट्रेनी इमरजेंसी में ला गए हैं। उनको तत्काल भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। गुरुवार सुबह भी कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ी है। मौजूदा समय कुल 18 ट्रेनी का इलाज चल रहा। राहत की बात यह है कि सभी की हालत में सुधार है। कहीं कोई गंभीर कंडीशन में नहीं है।
Also read:मिशन 2027 को लेकर बसपा का मेगा प्लान,2027 के चुनाव के लिए बसपा ने कसी कमर
पूरा मामला क्या है
लखनऊ के एमसी सक्सेना ट्रेनिंग सेंटर में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) ट्रेनियों की खाना खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। गंभीर हालत में करीब 25 ट्रेनियों को लखनऊ के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बलरामपुर अस्पताल के SSB ब्लॉक के डेंगू वार्ड में 20 ट्रेनियों का इलाज चल रहा है। ठाकुरगंज के टीबी अस्पताल में 5 ट्रेनी भर्ती हैं। भर्ती ट्रेनियों ने बताया- बुधवार रात में छोला-चावल, रोटी और आलू की सब्जी खायी। रात करीब 10 बजे के बाद एक-एक करके सबकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। उल्टी-दस्त और बुखार से सभी लोग कराहने लगे। इसकी सूचना सेंटर के अफसरों को दी गई। मौके पर दवाई दी गई। फायदा नहीं होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फूड प्वाइजनिंग के लक्षण हैं
बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देबाशीष शुक्ला ने बताया कि बीमार ट्रेनियों को इमरजेंसी में लगा गया था। अब वार्ड में उपचार चल रहा है। फूड प्वाइजनिंग के लक्षण लग रहे हैं। डिहाइड्रेशन जैसी कंडीशन है। फीवर, बीपी और शुगर-साल्ट की मॉनिटरिंग की जा रही है।
INPUT-ANANYA MISHRA











































