नोएडा से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, तीर्थ स्थलों की कराएगी सैर, 500 किमी का एरिया होगा कवर

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की महत्वकांक्षी योजना हेलीपोर्ट की फाइनेंशियल बिड पर आगामी सप्ताह निर्णय हो जाएगा। इसके बाद कंपनी को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। अगले एक साल में निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही यहां से हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Service) शुरू होगी। यहां से चार धाम के अलावा प्रदेश के तीर्थ स्थलों की सैर कराई जाएगी।

रूट में इन तीर्थ स्थलों को किया गया शामिल

प्राधिकरण ने बताया कि तय रूटों में जिन तीर्थ स्थली को शामिल किया है उनमें नोएडा से मथुरा, यमुनोत्री, हरिद्वार, बदरीनाथ, केदार नाथ, गंगोत्री , जोशी मठ, उत्तर काशी, अयोध्या शामिल है। इन सभी को हेलीकाप्टर सेवा से जोड़ दिया जाएगा। इसके अलावा टूरिस्ट प्लेस में आगरा, मसूरी , पंतनगर, नैनीताल, श्री नगर, गोचर, अलमोड़ा, न्यू टिहरी, शिमला, जयपुर, चंडीगढ़, ओली, रामपुर, मंडी, अजमेर, मनाली, बीकानेर, जोधपुर, डलहौजी को शामिल किया गया है। खास ये है यहां से देश का सबसे बड़ा हेलीकाप्टर बेल 412 (12 सिटर) भी उड़ान भरेगा।

Also Read: UP: योगी सरकार की एक और उपलब्धि, प्रदेश के 100% गांवों को मिला ओडीएफ प्लस का दर्जा

पीपीपी मॉडल पर बनेगा हेलीपोर्ट

प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक केवी सिंह ने बताया कि हेलीपोर्ट की फाइनेंशियल बिड को आगामी सप्ताह शासन स्तर से मंजूरी मिल सकती है। टेंडर प्रक्रिया में सिर्फ एक कंपनी आई हुई है, ऐसे में शासन स्तर गठित कमेटी के सामने ही फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी।

उन्होंने बताया कि हेलीपोर्ट को पीपीपी मॉडल पर नोएडा प्राधिकरण बनवाएगा। बेंगलुरू की एक कंपनी टेंडर प्रक्रिया में आई हुई है। इस कंपनी की तकनीकी बिड पहले खोली जा चुकी है। टेंडर में सिर्फ एक कंपनी रिफैक्स एयरपोर्ट एवं ट्रांसपोर्टेशन प्राइवेट लिमिटेड आई थी।

Also Read: UP: डेंगू-मलेरिया समेत 30 बीमारियों के खिलाफ योगी सरकार का महाभियान, अक्टूबर से घर-घर मिलेगा इलाज

अब होने वाली बैठक में कंपनी की आर्थिक स्थिति का आकलन किया जाएगा। शासन स्तर पर मंजूरी मिलते ही तीन-चार महीने में मौके पर काम शुरू करा दिया जाएगा। पहले फेज में तीन हेलिकॉप्टर चलाए जाएंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर की संख्या में इजाफा किया जाएगा।

हेलीपोर्ट के निर्माण में खर्च होंगे 43.13 करोड़

नोएडा के सेक्टर 151ए में प्रस्तावित हेलीपोर्ट के निर्माण में 43.13 करोड़ रुपए खर्च कर किए जाएंगे। इसका डिजाइन बेल 412 (12 सीटर) के अनुसार तैयार किया गया है। हेलीपोर्ट में 5 बेल 412 के पार्किंग एप्रान की सुविधा होगी। इस हेलीपोर्ट में वीवीआईपी या आपात काल के समय 26 सिटर एमआई 172 भी उतारा जा सकेगा।

Also Read: लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए एक माह में एक करोड़ वैक्सीन लगवाएगी योगी सरकार

इन शहरों तक हो सकेगा हवाई सफर
  • 100 से 200 किमी में मथुरा आगरा
  • 200 से 300 किमी में मसूरी , यमुनोत्री, पंत नगर, नैनीताल, उत्तर काशी , श्री नगर, गोचर, अल मोड़ा, न्यू टिहरी, शिमला, हरिद्वार जयपुर, चंडीगढ़, ओली
  • 300 से 400 किमी बदरीनाथ, केदार नाथ, गंगोत्री , जोशी मठ, रामपुर, मंडी, अजमेर
  • 400 से 500 किमी मनाली, बीकानेर, जोधपुर, डलहौजी, अयोध्या

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )