सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर हिना खान ने लगाए जमकर ठुमके! देखिये वीडियो

हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गाने शादियों से लेकर पार्टियों की जान बन गए हैं. खासकर उनके सॉन्ग ‘तेरी आंख्या का यो काजल ( Teri Aakhya Ka Yo Kajal ) में थिरके बिना पार्टी अधूरी-अधूरी सी लगती है. इसी बीच सपना चौधरी की ‘बिग बॉस (Bigg Boss 11)’ में दोस्त रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान ( Hina Khan ) ने अपना 31वां जन्मदिन 2 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया. ‘बिग बॉस 11’ के स्टार्स से भरी इस पार्टी में सपना चौधरी तो शामिल नहीं हो पाईं, लेकिन उनके गानों ने सपना चौधरी की कमी महसूस नहीं होने दी. हिना खान के 31वें जन्मदिन के वीडियो में एक्ट्रेस सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर जोरदार ठुमके लगा रही हैं. हिना के साथ बिनाफ्शा सूनावाला भी जबरदस्त अंदाज में नाच रही हैं.

 

मालूम हो कि, सपना चौधरी और हिना खान की दोस्ती ‘बिग बॉस’ में काफी चर्चित रही थी. सपना अक्सर हिना की बातें मानती थी. वैसे, सपना चौधरी और हिना खान ने शो के अंदर एक बार इसी हरियाणवी गाने पर परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीता था.

 

देखिये वीडियो…

 

https://www.instagram.com/p/BoastFWhHoF/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

 

Also Read: ‘बाजार’ में सैफ अली खान की वजह से हनी सिंह हो गए ‘बिलिनीयर’

 

https://www.instagram.com/p/BobhJdDBf2C/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

 

https://www.instagram.com/p/BobiwmonkV0/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/Boa1qF9HiI-/?utm_source=ig_embed

 

Also Read:  The Journey Of Karma Trailer: पूनम पांडे के ‘हुस्न और हवस का मुजरा’ ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, सेक्स सीन्स की भरमार

 

टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस हिना खान के जन्मदिन पर उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जेसवाल ने सरप्राइज पार्टी का आयोजन किया. ‘बिग बॉस 11’ में हिना के साथ शामिल हुए विकास गुप्ता, प्रियंक शर्मा और बिनाफ्शा सूनावाला इस पार्टी में शामिल हुए. इनके अलावा रोहन मेहरा, रवि दुबे समेत कई टीवी स्टार्स भी हिना की बर्थडे पार्टी में पहुंचे.

 

मालूम हो कि, हिना खान ‘बिग बॉस सीजन 11’ में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची थी, हिना अपने खेल के अंदाज से फिनाले राउंड तक पहुंची और रनरअप भी रहीं. स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर हिना खान देशभर में मशहूर हुईं हिना जल्द ही एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका का कैरेक्टर प्ले करेंगी. हालांकि, यह पहला मौका है जब हिना खान नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी.

 

Also Read : नमस्ते इंग्लैंड के प्रोमोशन में परिणीति चोपड़ा ने जड़ा अर्जुन कपूर को थप्पड़

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )