फ्लॉप से जूझ रहे टाइगर श्रॉफ को अब ऊपरवाले का सहारा, दरगाह में ‘हीरोपंती 2’ की सफलता के लिए मांगी दुआ

Heropanti 2 Promotions: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर जी-जान से लगे हुए हैं ताकि उनकी फिल्म का जादू चल जाए और फैंस इसे खूब पसंद भी करें. इसी चक्कर में टाइगर श्रॉफ अपनी एक्ट्रेस के संग पहुंच गए अल्लाह के दरबार. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी और यह बॉक्स ऑफिस पर रनवे 34 से टकराने वाली है.

Heropanti 2: सिर पर फूलों की चादर रख तारा सुतारिया संग दरगाह पहुंचे टाइगर,  हाथ उठा मांगी फिल्म की सक्सेस की दुआ tiger shroff tara sutaria visit city  dargah as heropanti 2

मुंबई की माहिम दरगाह से सामने आए एक वीडियो में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) फूलों की डाल लिए दरगाह के अंदर जा रहे हैं. दरगाह के आसपास तारा और टाइगर की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ सी उमड़ पड़ी है. दोनों ही कलाकारों ने हीरोपंती 2 की सफलता के लिए दुआएं मांगी और लगे हाथ मीडिया के सामने खूब पोज भी दे डाले.

Tiger Shroff and Tara Sutaria arrive at Mahim Dargah ahead of the release  of 'Heropanti 2'News JANI | News Jani

फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने में कुछ घंटे से भी कम समय बचा है, ऐसे में तारा और टाइगर (Tara & Tiger visit Mahim Dargah) ने मुंबई शहर की माहिम दरगाह का दौरा कर सफलता पाने की उम्मीद की. दोनों को इस दौरान ट्रेडिशनल कपड़ों में देखा गया. परंपरा के मुताबिक, दोनों को अपने सिर पर फूलों की चादर लेकर जाते हुए देखा गया और दरगाह पर जाकर दोनों ने दुआएं भी मांगी. इस दौरान पैपराजी ने उन्हें अपने अपने कैमरों में कैद किया.

फिल्म रिलीज से पहले दरगाह और मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे टाइगर श्रॉफ, लगाई  फिल्म सफलता की गुहार

दरगाह के बाद मंदिर गए टाइगर
दरगाह में मन्नत मांगने के बाद टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया दक्षिण मुंबई में स्थित बाबुलनाथ मंदिर भी गए. वैसे अमूनन टाइगर श्रॉफ अपनी हर एक फिल्म रिलीज होने से पहले धार्मिक स्थलों पर जाते हैं. बात की जाए हीरोपंती 2 की तो यह फिल्म हीरोपंती का सीक्वल है. पहले पार्ट में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट कृति सेनन नजर आई थी.

हिट होगी हीरोपंती 2?
हीरोपंती 2 का ट्रेलर कुछ समय पहले ही सामने आया था. अब तक फिल्म के गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं. ट्रेलर और गानों पर लोगों की ओर से मिला-जुला रिएक्शन ही सामने आया था. ट्रेलर देखने के बाद कई लोगों ने कहा था कि फिल्म में टाइगर श्रॉफ ताबड़तोड़ एक्शन करेंगे लेकिन कहानी में दम नहीं लग रहा है. ज्यादातर लोगों ने तारा सुतारिया के एक्टिंग स्किल्स पर भी खूब सवाल उठाए. वैसे ट्रेड एक्सपर्ट्स की भी मानें तो एडवांस बुकिंग को ध्यान में रखा जाए तो यह फिल्म थोड़ी बहुत ही कमाई करेगा. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली में इस फिल्म के 6% टिकटें भी बिकती हुई नहीं दिख रही हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस इस फिल्म का क्या हाल होगा?

Also Read: कंगना रनौत के शो में करण कुंद्रा को रिप्लेस कर रही हैं शहनाज गिल, Lockupp में जेलर बनने के लिए भरी हामी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )